Use of Who in Hindi with Examples| अंग्रेजी में Who का प्रयोग


     

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में 'कौन' प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए या वाक्य के पहले आ जाए तो ऐसे वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "कौन" की अंग्रेजी 'Who' लिखते हैं।

    

    Who का Hindi उच्चारण

    Who का Hindi उच्चारण " हु " होता है।

    

    Who की Hindi Meaning

    Who की Hindi Meaning "कौन" होती है लेकिन कहीं-कहीं Who की Hindi Meaning "किसने" के लिए भी यूज़ की जाती है।

    

    Who का हिंदी अर्थ

    Who का हिंदी अर्थ / Who का हिंदी मतलब "कौन, किसने" होता है।

    

    Who का प्रयोग

    Who मतलब (कौन, किसने)

    Who के वाक्य में साधारणत: कर्ता नहीं होता. ऐसे वाक्य में Who शब्द ही कर्ता है ऐसा भी कहा जा सकता है।
    लेकिन फिलहाल हम यह मानकर चलेंगे कि कर्ता नहीं होता।

    Who के प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता न होने का कारण यह है कि कर्ता कौन है यही तो हम पूछ रहे होते हैं।
    Who के वाक्य में कर्ता नहीं होने पर भी हिंदी से अंग्रेज़ी में वाक्य बनाते समय पहले की तरह निम्नलिखित नियम का पालन होगा।

    प्रश्नवाचक शब्द + (नाम) + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म … ..?

    सिर्फ जो नहीं है वह वाक्य में नहीं आएगा. जैसे कौन आएगा यह वाक्य अंग्रेज़ी में Who will come? इस प्रकार होगा. यह वाक्य रचना के अनुसार हुआ या नहीं देखिए :

    प्र.. श. + (नाम) + स. क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म ?

    Who will come?

    Examples of Who in Hindi (उदाहरण)

    1. यह कौन करेगा ?
      Who will do this?
    2. यह किसने किया है ?
      Who has done this?
    3. कौन आ रहा है?
      Who is coming?
    4. कौन कौन आ रहे हैं?
      Who are coming?
    5. मुझे मदद कौन करेगा?
      Who will help me?
    6. कौन आया है ?
      Who has come?
    7. यहाँ कौन आया था?
      Who had come here?
    8. वहाँ कौन गया था ?
      Who had gone there?

    Comparison Who Sentences in Hindi | Who के वाक्यों की तुलना

    नीचे दिए गए दोनों वाक्यों की तुलना करें:
    (a) यह किसने किया होगा?
    Who will have done this?

    (b) उसने क्या किया होगा ?
    What will he have done?

    फ़र्क आपकी समझ में आ ही गया. दूसरे वाक्य में will have ये दोनों शब्द एक के बाद एक नहीं आए. क्योंकि कर्ता से पहले सहायक क्रिया के स्थान पर एक ही शब्द आता है. लेकिन पहले वाक्य में will have ये दोनों शब्द एक साथ आए हैं क्योंकि will have के बीच में आने के लिये वहाँ कर्ता ही नहीं है.

    1. तुम किसके साथ आए हो?
      Who did you come with?
    2. तुम किससे बात कर रहे थे?
      Who were you talking to?

    ऊपर के दोनों वाक्यों में with और to का प्रयोग वाक्य के अंत में किया गया है. क्योंकि who से पहले संबंधसूचक अव्यय नहीं आता. अर्थात with who, to who नहीं कहते. वाक्य के आरंभ में with, to का प्रयोग करना हो तो who के बजाय whom शब्द का प्रयोग किया जा सकता है. संबंधसूचक अव्ययों का शुरू में प्रयोग करने पर उक्त दोनों वाक्य इस प्रकार बनेंगे :

    With whom did you come?
    To whom were you talking?

    अब who से शुरू होने वाले कुछ सामान्य वर्तमानकाल के वाक्य हम देखेंगे. इससे पहले who से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों के बारे में एक नियम जान लें.

    V.V.Imp Point ---
    Who से शुरू होने वाले सामान्य वर्तमानकाल तथा सामान्य भूतकाल के (कर्ता विरहित) सकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में do/does / did इन सहायक क्रियाओं का प्रयोग नहीं किया जाता.

    इस नियम में हमने सकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में do, does, did का प्रयोग नहीं किया जाता ऐसा कहा है. इसका अर्थ नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्यों का इस नियम से कोई संबंध नहीं है.

    1. कौन आया ?
      यह सामान्य भूतकाल का वाक्य है. सामान्य भूतकाल में did इस सहायक क्रिया का प्रयोग किया जाता है. लेकिन who के बाद सकारात्मक वाक्य में do, does, did ये सहायक क्रियाएँ नहीं आर्ती. इसलिये who के बाद सीधे क्रिया का दूसरा रूप आएगा.
      इसलिये अंग्रेज़ी का वाक्य इस प्रकार होगा - Who came?

    लेकिन कौन नहीं आया? यह वाक्य नकारात्मक होने के कारण (और सामान्य भूतकाल का होने के कारण) did आएगा. और did आने की वजह से आगे क्रिया का पहला रूप आएगा.
    देखिए:- Who did not come?

    1. कौन आता है ?
      यह सामान्य वर्तमानकाल का वाक्य है. सामान्य वर्तमानकाल में do, does ये सहायक क्रियाएँ प्रयोग की जाती हैं. लेकिन who के बाद सकारात्मक वाक्य में do, does ये सहायक क्रियाएँ नहीं आर्ती. इसलिये who के बाद सीधे क्रिया का पहला रूप आएगा और कर्ता एकवचन हो तो क्रिया में s लगेगा. फिलहाल इस वाक्य में s लगेगा क्योंकि आनेवाला एक ही है. अंग्रेज़ी में यह वाक्य इस प्रकार होगा :- Who comes ?
      लेकिन कौन नहीं आता ? यह वाक्य नकारात्मक होने के कारण (और सामान्य वर्तमानकाल का होने के कारण) do अथवा does आएगा. फिलहाल does आएगा. और does आने की वजह से अब क्रिया को s नहीं लगेगा.

    देखें अंग्रेज़ी वाक्य :
    Who does not come?

    1. मेरा पेन किसने लिया ?
      Who took my pen?

    2.मुकाबला किसने जीता?
    Who won the race?

    1. इस घर में कौन रहता है ?
      Who lives in this house?
    2. यह किसने किया?
      Who did this ?

    (यहाँ did सहायक क्रिया नहीं है. मुख्य क्रिया है. do = करना इस क्रिया का यह दूसरा रूप है.)

    1. यह कौन करता है ?
      Who does this?
    2. यह कौन नहीं करता है?
      Who does not do this?
    3. तुम्हें यह किसने बताया ?
      Who told you this?
    4. लाइट किसने बंद की?
      Who turned the light off?
    5. यह आईना किसने फोड़ा ?
      Who broke this mirror?
    6. दरवाज़ा किसने खुला छोड़ा?
      Who left the door open?
    7. लाइट किसने चालू रखा?
      Who left the light on?
    8. पहले कौन आया ?
      Who came first?
    9. यह चाय किसने गिराई?
      Who spilt this tea?

    Imp point
    अब अगले वाक्य की भिन्नता समझें :- तुम्हें कौन अच्छा लगता है?

    ‘कौन इस प्रश्नवाचक शब्द वाले वाक्य में सामान्यतः कर्ता नहीं होता यह हमने पहले ही देखा है. लेकिन तुम्हें कौन अच्छा लगता है इस वाक्य में कर्ता है - तुम्हें.

    नोट :- तुम्हें यह शब्द हमेशा कर्ता होता है ऐसा नहीं है. जैसे, तुम्हें किसने पूछा? तुम्हें किसने बताया ? इन वाक्यों में तुम्हें यह शब्द कर्ता नहीं है क्योंकि 'पूछनेवाला/ बतानेवाला' कर्ता होगा. और पूछनेवाला/बतानेवाला कौन है (यानी कर्ता कौन है) यही तो इन वाक्यों में पूछा गया है.

    लेकिन तुम्हें कौन अच्छा लगता है इस वाक्य में तुम्हें यह शब्द कर्ता है क्योंकि अच्छा लगने की जो क्रिया है वह क्रिया सामने वाला व्यक्ति ही कर रहा है.

    V.Imp अब ध्यान दें :-
    कौन युक्त प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता हो तो कौन के लिये अंग्रेज़ी में whom का प्रयोग किया जाता है. फिर तुम्हें कौन अच्छा लगता है? यह वाक्य अंग्रेज़ी में इस प्रकार बनेगा :- Whom do you like?

    कौन के लिये हम अंग्रेज़ी में हमेशा who का प्रयोग करते हैं. लेकिन सिर्फ उपर्युक्त परिस्थिति में whom का प्रयोग करेंगे. अगला वाक्य भी उक्त वाक्य के समान ही है.

    उसे कौन अच्छा लगता है ? Whom does he like? उसे कौन अच्छा लगा ? Whom did he like ?

    नोट :अनौपचारिक अंग्रेज़ी (यानी बोलचाल की अंग्रेज़ी) में कई बार whom के बजाय who का प्रयोग भी किया जाता है. अतः उक्त वाक्य who का प्रयोग करके भी कहे जा सकते हैं.

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment