सीखें Present Indefinite Tense (हिंदी में) - A to Z Rules & Examples


    आओ सीखें, वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रान्सलेशन्स करने के लिए - Simple Present Tense / Present Indefinite Tense का प्रयोग, Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercise. Affirmative, Negative और Interrogative Sentences. सिंपल प्रेजेंट टेंस अथवा प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के वाक्यों की पहचान करना (Sentence Recognition) और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना।

    Present Indefinite Tense in Hindi


    Dear Readers (Friends & Students): आपका ब्लॉग  EnglishMeKaise.Com पर स्वागत है।

    यहाँ मै आपको यह बता दें, कि Present Indefinite Tense सीखने कि लिए आपने एक सही पेज को विजिट किया है लेकिन हमारी आपसे एक छोटी सी एक Request है, कि Present Indefinite Tense का प्रयोग करके हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करने और सीखने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखिर तक जरूर पढ़ें।


    [A to Z Rules & Examples] Present Indefinite Tense in Hindi | Simple Present Tense in Hindi

    "Present Indefinite Tense" तथा "Simple Present Tense" दोनों एक ही Tense हैं। Present Indefinite Tense को 'Simple Present Tense' के नाम से भी जाना जाता है। आज हम यहाँ Present Tense के Hindi to English Translation में Present Indefinite Tense अथवा Simple Present Tense को सीखेंग। English बोलने अथवा सीखने के लिए अंग्रेजी में Tense एक बहुत ही Important Topic है।

    Present Indefinite Tense के इस टॉपिक में Hindi वाक्यों की पहचान करना। Present Indefinite Tense के वाक्यों को हिंदी-अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए प्रयुक्त होने वाला  Formula, Present Indefinite Tense के Rule (in Hindi) तथा Present Indefinite Tense Examples (Hindi) को अधिक विस्तार में यहाँ दिया गया है।


    Present Tense in Hindi| Simple Present Tense in Hindi

    प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस या सामान्य वर्तमान काल एक प्रकार का Present Tense ही होता है। Present Indefinite Tense (Simple Present) को पढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि Present Tense क्या होता है?, Present Tense की परिभाषा क्या है? और प्रेजेंट टेंस कितने प्रकार के होते हैं? 


    Present Tense की परिभाषा क्या है?

    यदि किसी हिंदी वाक्य से वर्तमान स्थिति (Present Time) का बोध हो, ऐसे वाक्यों के अंत में है, हैं, हो, हूँ आदि शब्द जुड़े होते हैं-

    जैसे-

    • मोनिका एक पत्र लिखती है। 
    • मैं स्कूल जा रहा हूँ। 
    • बच्चे गाना गा चुके हैं। 
    • तुम तीन दिन से कहाँ गायब हो रहे हो।

    तो ऐसे Sentences को Present Tense के वाक्य कहते हैं। । Present Tense के Hindi Sentences से यह पता चलता हैं कि कोई क्रिया हो रही हैं, हो चुकी हैं या होने वाली हैं। 


    Present Tense के प्रकार

    Present Tense निम्नलिखित 4 प्रकार होते हैं-  

    1. Present Indefinite Tense 
    2. Present Continuous Tense 
    3. Present Perfect Tense 
    4. Present Perfect Continuous Tense  
    आज हम यहाँ इस पेज में PRESENT INDEFINITE TENSE को पढ़ेंगे। शेष 3 प्रकार Present Tenses [Present Continuous TensePresent Perfect Tense तथा Present Perfect Continuous Tense को हम अगली पोस्ट में पढ़ेंगे।

    Contents: 

    Present Indefinite Tense in Hindi

    Present Indefinite Tense Ki Definition in Hindi

    Present Indefinite Tense Ki Pehchan in Hindi

    Present Indefinite Tense Ke Niyam (Rule) in Hindi

    Present Indefinite Tense Ki Helping Verb (Sahayak Kriya)

    Present Indefinite Tense Ke Sentences in Hindi

    Present Indefinite Tense Ke Sentence Ke Prakar in Hindi

    Present Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi

    Present Indefinite Tense Negative Sentences in Hindi

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentence in Hindi

    Present Indefinite Tense Ke Examples in Hindi

    Present Indefinite Tense Ki Exercise in Hindi


    Present Indefinite Tense की परिभाषा 

    Definition

    "यदि किसी Tense के वाक्य से- किसी भी कार्य(क्रिया) की वर्तमान स्थिति (Present Time), सार्वभौमिक सत्य, किसी की वर्तमान काल की आदत(Habit) या हमेशा होने वाली क्रिया के होने का पता चलता हो, तो ऐसे टेंस को Present Indefinite Tense कहा जाता है"

     

    जैसे -

    1. रमेश पढता हैं। - (वर्तमान स्थिति)
    2. सूर्य पूर्व में निकलता है। - (सार्वभौमिक सत्य)
    3. मैं यहाँ रोजाना आता हूँ। - (नियमित कार्य)
    4. कुत्ते भौंकते हैं। - (आदत)

    Present Indefinite Tense Meaning in Hindi


    "प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस" का हिंदी अर्थ(Hindi Meaning) अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल होता है। 

    Present Indefinite Tense की पहचान कैसे करें?

    Present Indefinite Tense के Sentence को Hindi से English में Translate करने के लिए सर्वप्रथम उसकी पहचान करें। और पता करें, कि दिया गया Hindi Sentence (हिंदी वाक्य) Present Indefinite Tense का है या नहीं।

     

    हिंदी के वाक्यों को अंग्रेजी में सही से अनुवाद करने के लिए, हिंदी के वाक्यों के Tense की सही पहचान होना बहुत ही जरूरी है। केवल Present Tense, Past Tense या Future Tense की पहचान से काम नहीं चलेगा। बल्कि इन सभी के अंतर्गत आने वाले 12 प्रकार के Tense की अलग - अलग पहचान होगीतभी हम उस Tense के नियम (Rule) को सही प्रयोग करके उस Sentence को English में Translate कर पाएंगे।


    पहचान (Recognition)

    Present Indefinite Tense Ki Pehchan in Hindi

    जब  किसी  हिंदी  वाक्य  के  अंत  में  ता  है, ती  है, ते  हैं, ता हूँ, ती हूँ, ते  हूँ  इत्यादि शब्द आएं, तो ऐसे वाक्यों को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए Present  Indefinite  Tense  का प्रयोग होगा। यही Present Indefinite Tense के Hindi वाक्यों को पहचानने का सबसे आसान तरीका हैं। 

    जैसे:

    • वह जाता है।
    • मैं किताब पढता हूँ।
    • बच्चे नदी में तैरते हैं।
    • रोशनी खाना पकाती है।

     

    उपर्युक्त दिए गए हिंदी वाक्य Present Indefinite Tense के सेंटेंस हैं अतः ऐसे सभी Hindi Sentence को हिंदी से अंग्रेजी बनाने के लिए Present indefinite Tense के Rule का प्रयोग होगा। 


    Present Indefinite Tense Rules in Hindi 

    Present Indefinite Tense के Hindi वाक्यों को 4 भागों में बाटा गया है जिनमें प्रत्येक प्रकार के Sentences को English में Translate करने के नियम(Rules) अलग-अलग हैं। पहले प्रेजेंट इंडेफिनिते टेंस के प्रकार को जानेगे उसके बाद प्रत्येक प्रकार वाक्य को हिंदी में अनुवाद करने के Rules (नियम) को समझेंगे। 

    Types of Present Indefinite Tense Sentences in Hindi / प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के वाक्य के प्रकार

    Present Indefinite Tense के Sentences निम्नलिखित प्रकार के होते हैं

    1. Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
    2. Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
    3.  Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
    4. Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)


    Present Indefinite Tense Affirmative Sentences in Hindi 

    अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल के सकारात्मक वाक्य का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद-

    Present Indefinite Tense के Affirmative Sentences को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित Rule of Translation का प्रयोग करें

     

    Structure / Formula:

    Subject + (V1+s/es) + Object


    नोट: इस फॉर्मूले में V1 को Verb की First Form (Main Verb) के लिए प्रयोग किया गया है। 


    सर्वप्रथम वर्तमानकल काल के हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने हेतु इस सूत्र में प्रयुक्त होने वाले कुछ बेसिक टर्म के बारे में जान लेते हैं। 


    Subject (कर्ता): किसी भी वाक्य में क्रिया को करने वाला Subject या कर्ता कहलाता है। 

    जैसे: मोहन पढता है। 

    इस वाक्य में मोहन (कर्ता) , पढाई (क्रिया) को कर रहा है। 


    Verb (क्रिया): जब किसी के द्वारा कोई कार्य किया जाता है तो उसे क्रिया कहते हैं। 

    जैसे- लड़कियां गीत गाती हैं। 

    इस वाक्य में गीत लड़कियों के द्वारा गया जा रहा है। अतः यहाँ "गाती" शब्द "वर्ब (क्रिया)" है। Verb के कई Forms (रूप) होते हैं, जैसे- V1, V2, V3 आदि, जिन्हे हम अगली पोस्ट में पढेंगें। 

    यहाँ Present Indefinite Tense के वाक्यों को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए Present Indefinite Tense के Structure में V1 का प्रयोग किया गया है जिसे Verb First Form या Main Verb भी कहा जाता है। 


    Object (कर्म): कर्ता द्वारा की गयी क्रिया का प्रभाव जिस Noun (व्यक्ति, वस्तु या स्थान) पर पड़े तो इसे Object या कर्म कहते है। 

    जैसे: सुधा आम खाती है। 

    उपर्युक्त उदाहरण में सुधा द्वारा 'खाने (क्रिया)' का प्रभाव 'आम' पर पड़ रहा है, अतः यहाँ "आम" ऑब्जेक्ट (कर्म) है। 


    Present Indefinite Tense Affirmative Sentences को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम (Rules)

    Rule of Translation [Present Indefinite Tense Affirmative Sentences Rule in Hindi]

    अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल के सकारात्मक वाक्य का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम -

    Rule: 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें

    Rule: 2. इसके पश्चात Verb की First Form लिखें और उसके साथ s ya es जोड़ें

    Rule: 3. इसके पश्चात Object लिखें

    Rule: 4. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें

     

    जैसे - रोशनी खाना पकाती है।

    रोशनी (Subject)

    पकाती है (Verb)

    खाना (Object)

     

    अतः उपर्युक्त Formula: Subject + Verb (first form)s/es + Object से

     

    Roshni + cooks + the food.

     

    Verb मे  s  या  es  प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें

     

    (a) .  अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject, He, She, it आदि से शुरू हो तो verb की first form में s या es जोडकर लिखें।

     

    जैसे -

    1. लड़का पत्र लिखता है।

    A boy writes a letter.

     

    2. वह बाजार जाता है।

    He goes to the market.

     

    3. वह मैदान में खेलती है।

    She plays in the ground.

     

    (b) अगर Subject एक वचन (Singular Number) हो तथा Verb के आखिर में यदि letter ‘o’, ‘ch’, 'ss' आदि आए तो Verb में es लगाएं।

     

    जैसे -

    Go - Goes

    Tech - Teaches

    Pass - Passes 

     

    1. वह मुझे इंग्लिश पढ़ता है।

    He teaches me English.


    2. मोहन स्कूल जाता है।

    Mohan goes to school.


    (c)  अगर Sentence में Subject बहुवचन (Plural Number) हो अथवा   I, We, You, They आदि से शुरू हो तो verb की first form में s या es जोडकर न लिखें।

     

    जैसे -

    1. लड़के पत्र लिखते हैं

    The boys write a letter.

     

    2. मैं बाज़ार जाता हूँ।

    I go to the market.

     

    3. वे मैदान में खेलते हैं

    They play in the ground.


    प्रेजेंट इंडेफिनिते टेंस के सकारात्मक वाक्यों के हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के कुछ और उदाहरण 


    प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस को सीखने के लिए जितने अधिक से अधिक उदाहरण को ध्यान से पढ़ेंगे, उतनी ही जल्दी आपको टेंस बनाना आसान होता जायेगा। अतः नीचे दिए गए 20 प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के सकारात्मक वाक्यों को समझने का प्रयास करें।  

    Present Indefinite Tense Affirmative Sentence Example in Hindi

    1. हम रात में पढ़ते हैं।

    We study at night.


    2. वे मेरे घर में आते हैं।

    They come to my house.


    3. सोहन अपना काम घर पर करता है।

    Sohan does his work at home.


    4. वह स्कूल में इंग्लिश पढता है

    He reads English in School.


    5. लड़के मैदान में हॉकी खेलते हैं।

    Boys play hockey in the garden.


    6. मै सुबह - सुबह समाचार पात्र पढता हूँ।

    I read Newspaper in the morning.


    7. तुम खाना खाते हो।

    You eat food.


    8. कुत्ते अजनबी पर भौंकते हैं।

    Dog barks at strangers.


    9. किसान अपनी फसल काटते हैं

    Farmers harvest their crops.


    10. वे रोज सुबह नहाते हैं।

    They take a shower every morning.


    11. विद्यार्थी अपना होम-वर्क करते हैं।

    Students do their homework.


    12. मै अक्सर शाम में व्यायाम करता हूँ।

    I often exercise in the evening.


    13. प्रधान मंत्री हर साल अमेरिका जाते हैं।

    Prime Minister visits America every year.


    14. सूर्य पूर्व में निकलता है।

    The sun rises in the east.


    15. कुछ बच्चे सुबह में जल्दी उठते हैं।

    Some children get up early in the morning.


    16. तुम प्रतियेक दिन घर में पढाई करते हो।

    You study at home every day.


    17. प्रधानाध्यापक समय से स्कूल में आते हैं।

    Headmaster comes to school on time. 


    18. वे अकेले जाते है। 

    They live alone.


    19. वह मेरे साथ में यहाँ रहती है। 

    She lives with me here.


    20. मेरे दोस्त के पिता कार चलते हैं। 

    My friend's father drives a car.


    2. Present Indefinite Tense Negative Sentences in Hindi


    अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल के नकारात्मक वाक्य का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद-

    Present Indefinite Tense के Negative Sentence की पहचान करें, ऐसे हिंदी वाक्य जिनमें ’नहीं'  शब्द दिया होता है वे Negative Sentences के अंतर्गत आते हैं।  

    जैसे -

    • वह नहीं जाता है।
    • मैं किताब नहीं पढता हूँ।
    • बच्चे नदी में नहीं तैरते हैं।
    • रोशनी खाना नहीं पकाती है।

     

    Present Indefinite Tense को Negative Sentence में Translate करने के लिए Hindi से English में अनुवाद करते समय निम्नलिखित Rule का प्रयोग करें।

     

    Formula:

    Subject + do / does + not + V1 + Object

     

    Present Indefinite Tense Negative Sentences को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम (Rules)

    (a) .  अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो,  तो  ऐसे Subject के साथ  does not  का प्रयोग करें।

     

    Examples-

    1. वह नहीं जाता है।

    He does not go.


    2. रोशनी खाना नहीं पकाती है।

    Roshni does not cook the food.

     

    (b) . अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  I , We, You , They आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  do not  का प्रयोग करें।

     

    Examples-

    1. मैं किताब नहीं पढता हूँ।

    I do not read the book.


    2. बच्चे नदी में नहीं तैरते हैं।

    Children do not swim in the river.


    3. हम नहीं जाते है।

    We do not go.


    4. वे नहीं खेलते हैं।

    They do not play.


    5. तुम नहीं सोते हो।

    You do not sleep.


    प्रेजेंट इंडेफिनिते टेंस के नकारात्मक वाक्यों के हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के कुछ और उदाहरण 


    नीचे दिए गए 20 प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के नकारात्मक वाक्यों को समझने का प्रयास करें।  

    Present Indefinite Tense Affirmative Sentence Example in Hindi


    1. मैं नहीं कहता हूँ।

    I do not say.


    2. मैं उससे नहीं कहता हूँ।

    I do not tell him


    3. मैं उससे यह नहीं कहता हूँ।

    I say this to him.


    4. तुम प्रयास नहीं करते हो।

    You do not try


    5. हम इतिहास पढ़ते हैं।

    We do not read history.


    6. हम यह नहीं समझते हैं।

    We do not understand this.


    7. मैं आपसे नहीं सहमत हूँ ।

    I do not agree with you.


    8. उसे आपकी जरूरत नहीं है ।

    He does not need you


    9. मैं आशा नहीं करता हूँ ।

    I do not hope.


    10. मुझे यह सब नहीं पता है ।

    I do not know all this.


    11. मुझे यह नहीं पता है ।

    I do not know it.


    12. तुम्हें यह नहीं पता है ।

    You do not know it


    13. मैं आपकी मदद नहीं चाहता हूँ ।

    I do not want your help


    14. मैं आपकी सलाह नहीं चाहता हूं ।

    I do not want your advice.


    15. वह आपकी मदद नहीं चाहता हूँ ।

    He does not want your help.


    16. वह आपकी सलाह नहीं चाहता है।

    He does not want your advice.


    17. मोहन रातमें काम नहीं करता है ।

    Mohan does not work at night.


    18. वह सुबह में नहीं नहाता हैं।

    He does not take a bath in the morning.


    19. सपना धुप में नहीं बैठती है।

    Sapna does not sit in the sun.


    20. हम रात में नहीं पढ़ते हैं

    We do not study at night.


    3. Present Indefinite Tense Interrogative Sentences in Hindi

    अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल के प्रश्नवाचक  वाक्य का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद 


    Present Indefinite Tense के Interrogative Sentences 2 प्रकार के होते हैं –

     

    (1). Present Indefinite Tense Interrogative Sentences [Type 1]

    (जब वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ' दिया हो।)

    जैसे - क्या वह जाता है?

    अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल के इस प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित नियम (Rules / Formula) का प्रयोग करते हैं-  

    Formula:

    Do / Does + Subject + V1 + Object

     

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentences [Type 1] को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम (Rules) 

    (a). अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो,  तो  ऐसे Subject के लिए Interrogative sentence को does से शुरू करें।

     

    Examples-

    1. क्या वह जाता है?

    Does he go?


    2. क्या रोशनी खाना पकाती है?

    Does Roshni cook the food?

     

    (b) . अगर Sentence में Subject बहुवचन (Plural Number) हो अथवा Subject के स्थान पर I, We, You, They आदि दिया हो, तो ऐसे Subject के लिए Interrogative sentence को do से शुरू करें।

     

    Examples-

    1. क्या मैं किताब पढता हूँ।

    Do I read a book?


    2. क्या बच्चे नदी में तैरते हैं।

    Do children swim in the river?


    3. क्या हम जाते है।

    Do we go?


    4. क्या वे खेलते हैं

    Do they play?


    5. क्या तुम सोते हो

    Do you sleep?


    प्रेजेंट इंडेफिनिते टेंस के पहले प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों के हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के कुछ और उदाहरण 


    नीचे दिए गए 20 प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के पहले प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों को समझने का प्रयास करें।  

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentence [Type 1] Example in Hindi


    1. क्या मैं बोलता हूँ ।

    Do I speak?


    2. क्या मैं कहता हूँ।

    Do I say?


    3. क्या मैं उससे कहता हूँ।

    Do I tell him?


    4. क्या मैं उससे यह कहता हूँ।

    Do I say this to him?


    5. क्या तुम प्रयास करते हो।

    Do you try?


    6. क्या हम इतिहास पढ़ते हैं।

    Do we read history?


    37. क्या हम यह समझते हैं।

    Do we understand this?


    8. मैं आपसे सहमत हूँ ।

    Do I agree with you?


    9. क्या उसे आपकी जरूरत है ।

    Does he need you?


    10. क्या मैं आशा करता हूँ ।

    Do I hope?


    11. क्या मुझे यह सब पता है ।

    Do I know all this?


    12. क्या मुझे यह पता है ।

    Do I know it?


    13. तुम्हें यह पता है ।

    Do you know it?


    14. क्या मैं आपकी मदद चाहता हूँ ।

    Do I want your help?


    15. क्या मैं आपकी सलाह चाहता हूं ।

    Do I want your advice?


    16. क्या वह आपकी मदद चाहता हूँ ।

    Does he want your help?


    17. क्या वह आपकी सलाह चाहता है।

    Does he want your advice?


    18. क्या मोहन रात में काम करता है ।

    Does Mohan work at night?


    19. क्या वह सुबह में नहाता हैं।

    Does he take a bath in the morning?


    20. क्या सपना धुप में बैठती है।

    Does Sapna sit in the sun?

     

    (2). Present Indefinite Tense Interrogative Sentences [Type 2]

    (जब वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ' , ' क्यों ' , ' कब ' , ' कैसे ' इत्यादि दिए हों )

     जैसे: तुम क्या करते हो ? 

    Present Indefinite Tense के इस प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित नियम (Rules / Formula) का प्रयोग करते हैं-


    Formula:

    Question word + do / does + Subject + V1 + Object

     

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentences [Type 2] को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम (Rules) 

    (a) अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject के स्थान पर He, She, it आदि दिया हो, तो ऐसे Subject के लिए Interrogative sentence में सहायक क्रिया does का प्रयोग करें

     

    Examples-

    1. वह कहाँ जाता है।

    Where does he go.


    2. रोशनी खाना कैसे पकाती है।

    How does Roshni cook the food.

     

     

    (b) . अगर Sentence में Subject बहुवचन (Plural Number) हो अथवा Subject के स्थान पर I, We, You, They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के लिए Interrogative sentence में सहायक क्रिया do का प्रयोग करें

     

    Examples-

    1. मैं क्या पढता हूँ।

    What do I read?


    2. बच्चे नदी में कब तैरते हैं।

    When do the children swim in the river?


    3. हम कहाँ जाते है।

    Where do we go?


    4. वे कब खेलते हैं

    When do they play?


    5. तुम क्यों सोते हो

    Why do you sleep?


    प्रेजेंट इंडेफिनिते टेंस के दूसरे प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों के हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के कुछ और उदाहरण 


    नीचे दिए गए 20 प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के दूसरे प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों को समझने का प्रयास करें।  

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentence [Type 2] Example in Hindi

     1. मैं कैसे बोलता हूँ ।

    How do I speak?


    2. मैं क्या कहता हूँ।

    What do I say?


    3. मैं उससे क्या कहता हूँ।

    What do I tell him?


    4. मैं उससे क्यों कहता हूँ।

    Why do I say this to him?


    5. तुम क्यों प्रयास करते हो।

    Why do you try?


    6. हम इतिहास कब पढ़ते हैं।

    When do we read history?


    7. हम यह कैसे समझते हैं।

    We understand this.


    8. मैं आपसे क्यों सहमत हूँ ।

    Why do I agree with you?


    9. उसे आपकी क्यों जरूरत है ।

    Why does he need you?


    10. मैं क्या आशा करता हूँ ।

    What do I hope?


    11. मुझे यह सब क्यों पता है ।

    Why do I know all this?


    12. मुझे यह कैसे पता है ।

    How do I know it?


    13. तुम्हें यह क्यों पता है ।

    Why do you know it?


    14. मैं आपकी मदद क्यों चाहता हूँ ।

    Why do I want your help?


    15. मैं आपकी सलाह कब चाहता हूं ।

    When do I want your advice?


    16. वह आपकी मदद क्यों चाहता हूँ ।

    Why does he want your help?


    17. वह आपकी सलाह क्यों चाहता है।

    Why does he want your advice?


    18. मोहन रात में क्या काम करता है ।

    Why does Mohan work at night?


    19. वह सुबह में क्यों नहाता हैं।

    Why does he take a bath in the morning?


    20. सपना धुप में कब बैठती है।

    When does Sapna sit in the sun?


    4. Present Indefinite Tense Interrogative Negative Sentences

    Interrogative Negative Sentences: (जब वाक्य प्रश्नवाचक के साथ - साथ नकारात्मक भी हो) 

    जैसे -

    • क्या वह नहीं जाता है।
    • वे कब नहीं खेलते हैं

    Present Indefinite Tense Interrogative Negative Sentences को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम (Rules)

    (a). जब किसी Sentence में प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के प्रारम्भ में हो तो ऐसे वाक्य को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित फार्मूला का प्रयोग करें-

    Formula- 

    Do / Does + Subject + not + V+ object


    (b). जब किसी Sentence में प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो ऐसे वाक्य को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित फार्मूला का प्रयोग करें- 

    Formula- 

    Question Word + do / does + Subject + not + V1 + object   


    (c). ऐसे Interrogative Sentence बनाने के लिए Interrogative Sentence के लिए Interrogative rule का उपयोग करें और Negative Sentence के लिए Sentence में  Main verb से पहले not का प्रयोग करें।

    Examples-

    1. क्या वह नहीं जाता है?

    Does he not go?


    2. वे कब नहीं खेलते हैं?

    When do they not play?

      

    (d). अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject के स्थान पर He, She, it आदि दिया हो तो ऐसे Subject के लिए सहायक क्रिया does का प्रयोग करें

    Examples-

    1. क्या वह नहीं जाता है।

    Does he not go?


    2. क्या रोशनी खाना नहीं पकाती है।

    Does Roshni not cook the food?


    3. वह कहाँ नहीं जाता है।

    Where does he not go?


    4. रोशनी खाना कैसे नहीं पकाती है।

    How does Roshni not cook the food?

     

    (e). अगर Sentence में Subject बहुवचन (Plural Number) हो अथवा Subject के स्थान पर I, We, You, They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के लिए सहायक क्रिया do का प्रयोग करें

    Examples-

    1. क्या मैं किताब नहीं पढता हूँ।

    Do I not read a book?


    2. क्या बच्चे नदी में नहीं तैरते हैं।

    Do children not swim in the river?


    3. क्या हम नहीं जाते है।

    Do we not go?


    4. क्या वे नहीं खेलते हैं?

    Do they not play?


    5. क्या तुम नहीं सोते हो

    Do you not sleep?


    6. मैं क्या नहीं पढता हूँ।

    What do I not read?


    7. बच्चे नदी में कब नहीं तैरते हैं।

    When do the children not swim in the river?


    8. हम कहाँ नहीं जाते है?

    Where do we not go?


    9. वे कब नहीं खेलते हैं?

    When do they not play?


    10. तुम क्यों नहीं सोते हो?

    Why do you not sleep?


    Read All Tense (Hindi - English Translations)


    100+ Examples [Present Indefinite Tense in Hindi]

    [100 Sentences of Simple Present Tense in Hindi / Present Indefinite Tense in Hindi]

    यहाँ हम Present Indefinite Tense Example in Hindi दे रहें हैं जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें Present Indefinite Tense Example in Hindi को English में कैसे Translate किया गया है तथा Present Indefinite Tense in Hindi के किस Rule का प्रयोग किया है या भी ध्यान दें। अगर आपने नीचे दिए Present Indefinite Tense के Examples को Hindi से English में Translate सीख गए तो कभी भी Present Indefinite Tense के किसी भी Sentence को Hindi से English में अनुवाद (Translate) कोई कठिनाई नहीं होगी।

     

    Present Indefinite Tense Examples in Hindi - Affirmative Sentence 

    Simple Present / Present Indefinite Tense  Affirmative Sentence Examples in Hindi - English Translations (50+ Examples)

     

    1. मैं पढता हूँ ।

    I study.


    2. तुम पढ़ते हो ।

    You read.


    3. हम पढ़ते हैं ।

    We study


    4. वे सोते हैं।

    They sleep.


    5. बच्चे स्कूल जाते हैं ।

    Children go to school


    6. राम जाता है ।

    Ram goes.


    7. वह स्कूल में खेलती है ।

    She plays in school.


    8. वे कूदते हैं ।

    They jump.


    9. हम कूदते हैं ।

    We jump.


    10. लड़की कूदती है ।

    The girl jumps.


    11. शेर दहाड़ता है ।

    The lion roars.


    12. बच्चा रोता है।

    The child cries.


    13. बच्चे रोता हैं ।

    The children cry.


    14. वह हंसती है।

    She laughs.


    15. तुम हँसते हो ।

    You laugh


    16. मैं हँसता हूँ।

    I laugh


    17. मैं किताब बेचता हूँ ।

    I sell books


    18. तुम किताब लिखते हो ।

    You write a book


    19. वह भूलता है ।

    He forgets


    20. तुम्हे यह पसंद हैं ।

    You like it


    21. मुझे यह पसंद है ।

    I like this.


    22. वे झूलते हैं ।

    They swing.


    23. राम इंग्लिश पढता है ।

    Ram reads English.


    24. बच्चे इंग्लिश सीखता है ।

    The child learns English.


    25. वह लिखती है ।

    She writes


    26. वह आता है।

    He comes.


    27. हम आते हैं ।

    We come.


    28. मैं जाता हूँ ।

    I go.


    29. तुम जाते हो।

    You go.


    30. तुम बोलते हो

    You speak


    31. मैं बोलता हूँ ।

    I speak


    32. मैं कहता हूँ।

    I say.


    33. मैं उससे कहता हूँ।

    I tell him


    34. मैं उससे यह कहता हूँ।

    I say this to him.


    35. तुम प्रयास करते हो।

    You try


    36. हम इतिहास पढ़ते हैं।

    We read history.

    37. हम यह समझते हैं।

    We understand this.


    38. मैं आपसे सहमत हूँ ।

    I agree with you.


    39. उसे आपकी जरूरत है ।

    He needs you


    40. मैं आशा करता हूँ ।

    I hope.


    41. मुझे यह सब पता है ।

    I know all this.


    42. मुझे यह पता है ।

    I know it.


    43. तुम्हें यह पता है ।

    You know it


    44. मैं आपकी मदद चाहता हूँ ।

    I want your help


    45. मैं आपकी सलाह चाहता हूं ।

    I want your advice.


    46. वह आपकी मदद चाहता हूँ ।

    He wants your help.


    47. वह आपकी सलाह चाहता है।

    He wants your advice.


    48. मोहन रात में काम करता है ।

    Mohan works at night


    49. वह सुबह में नहाता हैं।

    He takes a bath in the morning.


    50. सपना धुप में बैठती है।

    Sapna sits in the sun.


     

    Present Indefinite Tense Examples in Hindi - Negative Sentence

    Simple Present / Present Indefinite Tense Negative Sentence Examples in Hindi - English Translations (30+ Examples)

     

    1. मैं नहीं पढता हूँ ।

    I do not study


    2. तुम नहीं पढ़ते हो ।

    You do not read.


    3. हम नहीं पढ़ते हैं ।

    We do not study


    4. वे नहीं सोते हैं।

    They do not sleep.


    5. बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं ।

    Children do not go to school


    6. राम नहीं जाता है ।

    Ram does not go.


    7. वह स्कूल में नहीं खेलती है ।

    She does not play in school.


    8. वे नहीं कूदते हैं ।

    They do not jump.


    9. हम नहीं कूदते हैं ।

    We do not jump


    10. लड़की नहीं कूदती है ।

    The does not girl jump.


    11. शेर नहीं दहाड़ता है ।

    The does not lion roar.


    12. बच्चा नहीं रोता है।

    The child cries.


    13. बच्चे नहीं रोता हैं ।

    The children do not cry.


    14. वह नहीं हंसती है।

    She does not laugh.


    15. तुम नहीं हँसते हो ।

    You do not laugh


    16. मैं नहीं हँसता हूँ।

    I do not laugh


    मैं किताब नहीं बेचता हूँ ।

    I do not sell books


    17. तुम किताब नहीं लिखते हो ।

    You do not write a book


    18. वह नहीं भूलता है ।

    He forgets


    19. तुम्हे यह नहीं पसंद हैं ।

    You do not like it


    20. मुझे यह नहीं पसंद है ।

    I do not like this.


    21. वे नहीं झूलते हैं ।

    They do not swing.


    22. राम इंग्लिश नहीं पढता है ।

    Ram does not read English.


    23. बच्चे इंग्लिश नहीं सीखता है ।

    The children do not learn English.


    24. वह नहीं लिखती है ।

    She does not write


    25. वह नहीं आता है।

    He does not come.


    26. हम नहीं आते हैं ।

    We do not come.


    27. मैं नहीं जाता हूँ ।

    I do not go.


    28. तुम नहीं जाते हो।

    You do not go.


    29. तुम नहीं बोलते हो

    You do not speak


    30. मैं नहीं बोलता हूँ ।

    I do not speak


    31. वे मेरे घर में नहीं आते हैं।

    They do not come to my house.

     

    Present Indefinite Tense Examples in Hindi - Interrogative Sentence – Type 1 

    Simple Present / Present Indefinite Tense Interrogative Sentence – Type 1 in Hindi - English Translation (30+ Examples)

     

    1. क्या मैं पढता हूँ ।

    Do I study?


    2. क्या तुम पढ़ते हो ।

    Do you read?


    3. क्या हम पढ़ते हैं ।

    Do we study?


    4. क्या वे सोते हैं।

    Do they sleep?


    5. क्या बच्चे स्कूल जाते हैं ।

    Do the children go to school?


    6. क्या राम जाता है ।

    Does Ram go?


    7. क्या वह स्कूल में खेलती है ।

    Does she play in school?


    8. क्या वे कूदते हैं ।

    Do they jump?


    9. क्या हम कूदते हैं ।

    Do we jump?


    10. क्या लड़की कूदती है ।

    Do the girl jump.


    11. क्या शेर दहाड़ता है ।

    Does the lion roar?


    12. क्या बच्चा रोता है।

    Does the child cry?


    13. क्या बच्चे रोता हैं ।

    Do the children cry?


    14. क्या वह हंसती है।

    Does she laugh?


    15. क्या तुम हँसते हो ।

    Do you laugh?


    16. क्या मैं हँसता हूँ।

    Do I laugh?


    17. क्या मैं किताब बेचता हूँ ।

    Do I sell books?


    18. क्या तुम किताब लिखते हो ।

    Do you write a book?


    19. क्या वह भूलता है ।

    Does he forget?


    20. क्या तुम्हे यह पसंद हैं ।

    Do you like it?


    21. मुझे यह पसंद है ।

    Do I like this?


    22. क्या वे झूलते हैं ।

    Do they swing?


    23. क्या राम इंग्लिश पढता है ।

    Does Ram read English?


    24. क्या बच्चे इंग्लिश सीखता है ।

    Does the child learn English?


    25. क्या वह लिखती है ।

    Does she write?


    26. क्या वह आता है।

    Does he come?


    27. क्या हम आते हैं ।

    Do we come?


    28. क्या मैं जाता हूँ ।

    Do I go?


    29. क्या तुम जाते हो।

    Do you go?


    30. क्या तुम बोलते हो

    Do you speak?


    31. क्या हम रात में पढ़ते हैं

    Do we study at night?


    32. क्या वे मेरे घर में आते हैं।

    Do they come to my house?

     

    Present Indefinite Tense Examples in Hindi - Interrogative Sentence – Type 2

    Simple Present / Present Indefinite Tense Interrogative Sentence – Type 2 in Hindi to English Translations (50+ Examples)

     

    1. मैं क्या पढता हूँ ।

    What do I study?


    2. तुम कहाँ पढ़ते हो ।

    Where do you read?


    3. हम कहाँ पढ़ते हैं ।

    Where do we study?


    4. वे कब सोते हैं।

    When do they sleep?


    5. बच्चे स्कूल क्यों जाते हैं ।

    Why do the children go to school?


    6. राम कहाँ जाता है ।

    Where does Ram go.


    7. वह स्कूल में कब खेलती है ।

    When does she play in school?


    8. वे कैसे कूदते हैं ।

    When do they jump?


    9. हम क्यों कूदते हैं ।

    Why do we jump?


    10. लड़की कैसे कूदती है ।

    How does the girl jump?


    11. शेर कब दहाड़ता है ।

    When does the lion roar?


    12. बच्चा क्यों रोता है।

    Why does the child cry?


    13. बच्चे कब रोते हैं ।

    When the children cry.


    14. वह कब हंसती है।

    When does she laugh?


    15. तुम क्यों हँसते हो ।

    Why do you laugh?


    16. मैं कैसे हँसता हूँ।

    How do I laugh?


    17. मैं किताब कहाँ बेचता हूँ ।

    Where do I sell books?


    18. तुम कितनी किताबें लिखते हो ।

    How many books do you write?


    19. वह क्यों भूलता है ।

    Why does he forget?


    20. तुम्हे यह क्यों पसंद हैं ।

    Why do you like it?


    21. मुझे यह क्यों पसंद है ।

    Why do I like this?


    22. वे क्या झूलते हैं ।

    What do they swing?


    23. राम इंग्लिश कैसे पढता है ।

    How does Ram read English.


    24. बच्चे इंग्लिश कब सीखते हैं ।

    When does the child learn English?


    25. वह क्या लिखती है ।

    When does she write?


    26. वह कब आता है।

    When does he come?


    27. हम कब आते हैं ।

    When do we come?


    28. मैं क्यों जाता हूँ ।

    Why do I go?


    29. तुम कब जाते हो।

    When do you go?


    30. तुम क्या बोलते हो

    What do you speak?


    31. हम रात में कहाँ पढ़ते हैं

    Where do we study at night?


    32. वे मेरे घर में कब आते हैं।

    When do they come to my house?

    ……………………………………………………..

     

    Exercises [Present Indefinite Tense in Hindi]

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi

    Present Indefinite Tense Hindi to English Exercise / Present Indefinite Tense / Simple Present Translations Exercise in Hindi.


    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi - Affirmative Sentence 

    Present Indefinite Tense Affirmative Sentence Exercise in Hindi 


    1. वह जाता है
    2. वह खाता है
    3. मैं पढ़ती हूँ
    4. वह सोती है  
    5. वह बेचता हैं
    6. मैं लिखता हूँ 
    7. वो जाते हैं
    8. वो काम करते हैं
    9. वो हसते हैं
    10. वह खाती है
    11. वे सुबह नाश्ता करते हैं। 
    12. बच्चे खाना मांगते हैं। 
    13. तुम बाइक से स्कूल जाते हो। 
    14. वे लोग यहाँ आते हैं। 
    15. राधा नाचती है। 
    16. सुनैना रोज स्कूल जाती है। 
    17. संजना अपना खाना पकती है। 
    18. वे सब यहाँ बैठते हैं। 
    19. दादा जी पेड़ के नीचे बैठते हैं। 
    20. राम अपनी पुस्तक याद करता है। 
    21. सोहन देर से स्कूल जाता है। 
    22. मेरा पिताजी ऑफिस में काम करते हैं। 
    23. उसकी बहन रोटियां पकाती है। 
    24. मेरे भाई दुबई में रहते हैं। 
    25. मेरा दोस्त रोज शाम को मेरे पास आता है
    26. बच्चे टीवी देखते है। 
    27. तुम अच्छी लगती हो। 
    28. वह घर पर काम करती है।
    29. प्राची हंसती है।
    30. मैं शाम को प्रतिदिन बैडमिंटन खेलता हूं।
    31. राम बगीचे से फूल लाता है।
    32. हम अपने नौकर की सहायता करते हैं। 
    33. आप लोग कहते हैं। 
    34. पाक्षी पानी पीता है।
    35. रमेश अपने मित्र को गाली देता है।
    36. तुम अंग्रेजी अच्छी बोलती हो। 
    37. रानी स्कूल से आती हैं।
    38. वह कहां जाता है। 
    39. मैं पार्क खेलने जाता हूं।
    40. तुम शाम को टहलने जाते हो।
    41. एक लड़की अपने बालों में कंघी करती है।
    42. वे दिल्ली कैसे जाते हैं। 
    43. माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य सुनीश्चित करते हैं। 
    44. पेड़ बहुत सारे जानवर और कीड़ों को शरण देते हैं।
    45. शिक्षक राष्ट्र निर्मता होते हैं। 
    46. तुम आते हो।
    47. वाह बाजार से फल लाता है।
    48. ये लडका बहुत बहस करता है।
    49. वह खेत में क्रिकेट खेलने जाता है।
    50. वे तेरना जनते हैं। 

    Solution:

    1. He goes
    2. He eats
    3. I study
    4. She sleeps
    5. He sells
    6. I write
    7. They go
    8. They work
    9. They laugh
    10. She eats
    11. They have breakfast in the morning.
    12. Children ask for food.
    13. You go to school by bike.
    14. Those people come here.
    15. Radha dances.
    16. Sunaina goes to school everyday.
    17. Sanjana cooks her food.
    18. They all sit here.
    19. Grandfather sits under the tree.
    20. Ram remembers his book.
    21. Sohan goes to school late.
    22. My father works in the office.
    23. His sister cooks rotis.
    24. My brother lives in Dubai.
    25. my friend comes to me every evening
    26. Children watch TV.
    27. You look good
    28. She works at home.
    29. Prachi laughs.
    30. I play badminton everyday in the evening.
    31. Ram brings flowers from the garden.
    32. We help our servant.
    33. You guys say
    34. The bird drinks water.
    35. Ramesh abuses his friend.
    36. You speak English well.
    37. Rani comes from school.
    38. Where does he go
    39. I go to the park to play.
    40. You go for a walk in the evening.
    41. A girl combs her hair.
    42. How do they go to Delhi?
    43. Parents ensure the future of their children.
    44. Trees give shelter to many animals and insects.
    45. Teachers are nation builders.
    46. You come
    47. Wow brings fruits from the market.
    48. This boy argues a lot.
    49. He goes to play cricket in the field.
    50. They know you.

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi - Negative Sentence

    Present Indefinite Tense Negative Sentence in Hindi to English Translation Exercise

    1. वह बाजार नहीं जाता है
    2. वह खाना नहीं खाती है
    3. वह स्कूल नहीं जाता है
    4. वह अपना काम नहीं करता है
    5. वह सब नहीं सोते हैं
    6. वह सब गाना नहीं गाती हैं
    7. तुम सब मैदान में नहीं टहलते हो।
    8. बच्चे पार्क नहीं जाते हैं।
    9. हम घर नहीं आते हैं।
    10. वह बात नहीं करता है।
    11. वह हमसे बात नहीं करते हैं ।
    12. हम सुबह चाय नहीं पीते हैं ।
    13. वह मेरे पास नहीं आता है। 
    14. तुम सुबह नहीं सोते हो ।
    15. बच्चे रात में नहीं पड़ते हैं। 
    16. वे लोग यहां नहीं आते हैं।
    17. मोहन अपना काम नहीं करता है। 
    18. शीला अपने घर का काम नहीं करती है। 
    19. मेरे पिताजी चाय नहीं पीते हैं। 
    20. वह रोज सुबह नहीं उठता है। 
    21. मुझे गर्मी नहीं लगती है। 
    22. मैं उसके घर नहीं जाता हूँ। 
    23. वे यहाँ नहीं आते हैं। 
    24. बच्चे कार में नहीं बैठते हैं।
    25. हम अपने घर में काम नहीं करते हैं।  

    Solution:

    1. He does not go to the market.
    2. She doesn't eat food.
    3. He doesn't go to school.
    4. He doesn't do his job.
    5. They don't sleep at all.
    6. She doesn't sing all the songs.
    7. You all do not walk in the field.
    8. Children do not go to the park.
    9. We don't come home.
    10. He doesn't talk.
    11. He doesn't talk to us.
    12. We do not drink tea in the morning.
    13. He doesn't come to me.
    14. You don't sleep in the morning.
    15. Children do not sleep at night.
    16. Those people don't come here.
    17. Mohan does not do his work.
    18. Sheela does not do her homework.
    19. My father does not drink tea.
    20. He doesn't wake up every morning.
    21. I don't feel hot.
    22. I don't go to his house.
    23. They don't come here.
    24. Children do not sit in the car.
    25. We do not work in our house.

     

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi - Interrogative Sentence Type 1

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentence Type 1 in Hindi to English Translation Exercise

     

    1. क्या राम सोता है?
    2. क्या तुम चाय पीते हो?
    3. क्या मैं खाना पकाती हूँ?
    4. क्या वह स्कूल जाती है?
    5. क्या वह स्कूल में पढ़ती है?
    6. क्या तुम टुएशन पढ़ते हो?
    7. क्या मैं सुबह नहीं उठती हूँ?
    8. क्या बच्चे वक्त पर नहीं आते हैं?
    9. क्या मोहन स्कूल जाता है?
    10. क्या तुम को चाय अच्छी लगती है ?

    Solution:

    1. Does Ram sleep?
    2. Do you drink tea
    3. Do I cook?
    4. Does she go to school?
    5. Does she attend school?
    6. Do you study tutoring?
    7. Don't i get up in the morning?
    8. Do the children not come on time?
    9. Does Mohan go to school?
    10. Do you like tea?

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi - Interrogative Sentence Type 2 

    Present Indefinite Tense Interrogative Sentence Type 2 in Hindi to English Translation Exercise

     

    1. बच्चे स्कूल में क्या पढ़ते हैं?
    2. तुम वहां क्यों जाते हो?
    3. हम खाने में क्या खाते हैं?
    4. किसान खेत में क्या करते हैं?
    5. राम दिल्ली में कहां रहता है?
    6. मोहन शाम में कब सोता है?
    7. तुम नाश्ते में क्या खाते हो?
    8. तुम्हारा स्कूल क्यों नहीं खुलता है?
    9. तुम कितनी किताबें पढ़ते हो?
    10. तुम स्कूल कैसे जाते हो?

    Solution:

    1. What do children study in school?
    2. why do you go there?
    3. What do we eat in food?
    4. What do farmers do in the field?
    5. Where does Ram live in Delhi?
    6. When does Mohan sleep in the evening?
    7. What do you eat for breakfast?
    8. Why is your school not opening?
    9. how many books do you read?
    10. how do you travel to school?

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi -Interrogative Negative Sentence 

    1. क्या वह पार्क नहीं जाता है? 
    2. क्या वे अब यहाँ नहीं रहते हैं? 
    3. क्या तुम इंग्लिश नहीं बोलते हो? 
    4. क्या हम अब सुबह नहीं नहाते हैं? 
    5. क्या राम पुस्तक नहीं पढता है? 
    6. तुम उसे पत्र क्यों नहीं लिखते हो?
    7. आपका बच्चा क्या नहीं खाता है?
    8. वे अब यहाँ क्यों नही रहते हैं? 
    9. वह अब कार से कहाँ नहीं जाती है? 
    10. आपके नौकर यहाँ कैसे नहीं आते है?

    Solution:

    1. Doesn't he go to the park?
    2. Don't they live here anymore?
    3. don't you speak English?
    4. Don't we take bath in the morning now?
    5. Does Ram not read the book?
    6. Why don't you write him a letter?
    7. What does your child not eat?
    8. Why don't they live here anymore?
    9. Where does she not go by car now?
    10. How come your servants don't come here?

    Present Indefinite Tense Exercise in Hindi - Mixed Sentence 

    1. क्या तुम बाजार से सब्जी लाते हो? 
    2. क्या लड़के नहीं खेलते हैं?
    3. वह रोज नहीं जाता है।
    4. मैं यह नहीं बरदाश्त करता हूं।
    5. लड़के कामरे में बंद हैं। 
    6. दीपक गब्बर का बेटा है।
    7. मेरा भाई गाड़ी चलाना जनता है। 
    8. बारिश होती है।
    9. पक्षी पेड़ पर क्यों नहीं बैठता है?
    10. वे अपने कमरे में क्या करते हैं ?  

    Solution:

    1. Do you bring vegetables from the market?
    2. Do boys not play?
    3. He doesn't go everyday.
    4. I do not tolerate this.
    5. The boys are locked in the room.
    6. Deepak is Gabbar's son.
    7. My brother knows to drive.
    8. It rains.
    9. Why doesn't the bird sit on the tree?
    10. What do they do in their room?

    Present Indefinite Tense in Hindi - FAQ

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस को हिंदी में क्या कहा जाता है?

    प्रजेंट इंडेफिनिटी टेंस को हिंदी में "अनिश्चित वर्तमान काल" या "सामान्य वर्तमान काल" कहते हैं। 

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस क्या है?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस से हमें किसी क्रिया(कार्य) अर्थात घटना की वर्तमान स्थिति का पता चलता है। जैसे- राम जाता है। वह पढ़ रही है।  मोहन पत्र लिख चुका है। लड़के 2 दिन से बीमार हैं। 

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी की सहायक क्रिया क्या होती है?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस में सकारात्मक वाक्य के लिए क्रिया के पहले रूप Verb(V1) को सहायक क्रिया की तरह प्रयोग होता है। इसके अलावा नकारत्मक तथा प्रश्नवाचक वाक्य के लिए प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस में  do / does सहायक क्रिया (हेल्पिंग वर्ब) का प्रयोग होता है। 

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस 4 प्रकार के होते है-1. Affirmative (सकारात्मक), 2.Negative (नकारात्मक), 3.Interrogative (प्रश्नवाचक), 4.Interrogative Negative (प्रश्नवाचक नकारात्मक) वाक्य। 

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस कैसे बनाएं?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस को बनाने के सकारात्मक वाक्य को बनाने के लिए subject + v1 + object के रूल का प्रयोग  कर्ता के अनुसार  वर्ब की पहली क्रिया का प्रयोग करके s या es जोड़े। नकारत्मक वाक्य के लिए मुख्य Verb से पहले  + not का प्रयोग करें। प्रश्नवाचक वाक्य के लिए  do / does या Interrogative Word के साथ do / does हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग करें। 
        

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की पहचान क्या होती है?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की मुख्य पहचान, वाक्य के अंत में- ता  है, ती  है, ते  हैं आदि शब्द दिए होते है। इसके अलावा वाक्य से वर्तमान समय के बारे में किसी कार्य या घटना का जिक्र होता है।  

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस में क्या लगता है?

    प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के अफरमेटिव वाक्य में Verb के साथ s या es लगाया जाता है। नेगेटिव तथा इंटेरोगेटिव सेन्टेन्सेज में में do / does हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग होता है।

    Bottom Line

    यहाँ हमने Simple Present or Present Indefinite Tense in Hindi को अत्यंत सावधानीपूर्वक लिखा है यह Present Indefinite Tense in Hindi पर एक विस्तृत पोस्ट है। यहाँ हमने Present Indefinite Tense के Formula , Rules , Examples , Sentences तथा Exercise को (in Hindi) हिंदी में विस्तार में दिया है। सिंपल प्रेजेंट टेंस अथवा प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के बारे में दी गयी Post कैसी लगी, इसके बारे में भी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें अवश्य बताएं

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    10 comments

    Post a Comment