Use of Whose in Hindi | Whose का प्रयोग | Whose Meaning in Hindi


     

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में “किसका, किसकी और किसके” आदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए " किसका, किसकी और किसके" की अंग्रेजी 'Whose' लिखते हैं ।

    अधिकतर वाक्यों में Whose का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों में WH Words की तरह ही होता है, लेकिन कहीं-कहीं Whose का प्रयोग Affirmative Sentences में "जिसका, जिसकी और जिसके" के अर्थों में भी होता है।

    अतः Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में ‘जिसका, जिसकी और जिसके' आदि शब्द वाक्य में आ जाए, तो ऐसे वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "जिसका, जिसकी और जिसके" की अंग्रेजी भी 'Whose' लिखते हैं।

    अतः Whose का अर्थ 2 अलग- अलग वाक्यों में भिन्न-भिन्न होगा।
    

    Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्यों) के लिए
    Whose का मतलब - " किसका, किसकी और किसके " आदि।

    Positive Sentences (सकारात्मक वाक्यों) के लिए
    Whose का मतलब - " जिसका, जिसकी और जिसके " आदि।

    

    Whose का Hindi उच्चारण

    Whose का Hindi उच्चारण " हूज " होता है।

    

    

    Whose की Hindi Meaning | Whose meaning in Hindi

    Whose की Hindi Meaning " किसका, किसकी और किसके", या " जिसका, जिसकी और जिसके " होती है।

    

    

    Whose का हिंदी अर्थ

    Whose का हिंदी अर्थ / Whose का हिंदी मतलब " किसका, किसकी और किसके", या " जिसका, जिसकी और जिसके " आदि होता है। Whose का हिंदी अर्थ वाक्य के प्रकृति पर निर्भर करता है कि वाक्य प्रश्नवाचक (Interrogatiive) है या सकारात्मक (Affirmatiive)।

    

    Whose का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों में | Use of Whose in Interrogative Sentences with Examples

    सभी प्रश्नवाचक शब्दों (All Interrogative words List) की तरह, Whose का प्रयोग भी प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में होता है।
    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों को English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।
    

    Rule : प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?
    

    लेकिन यह नियम Whose के Case में Apply नहीं होगा। Whose प्रश्नवाचक शब्द के साथ में सदैव संज्ञा (Noun) का प्रयोग होता है।


    अतः Whose वाले वाक्यों को English में Translate करते समय निम्नलिखित नियम (Rule) प्रयोग होगा-
    Whose + (संज्ञा) + स. क्रि.+ कर्ता + क्रिया + कर्म

    

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    शाम में आप किसकी किताब पढ़ रहे थे

    whose book were you reading in the evening

    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
    Whose + (संज्ञा) + स. क्रि.+ कर्ता + क्रिया + कर्म

    

    Examples of Whose in Hindi - English Translations

     1. तुम स्कूल में किसकी किताबों का प्रयोग करते हो ?

    Whose books do you use in school?

    2. मोहन किसकी किताबों का प्रयोग कर रहा है ?

    Whose books are Mohan using?

    3. तुम पहले किसकी सलाह लोगे?

    Whose advice will you take first?

    4. इस स्थिति में हम अब किसकी सलाह लें?

    Whose advice shall we take now in this situation?

    5. तुमने किसकी सलाह ली है?

    Whose advice have you taken?

    6. तुमने इस काम में किसकी सहायता ली थी ?

    Whose help had you taken in this work?

    7. वे किसकी टीम से मैच खेलेंगे ?

    With whose team will they play the match?

    8. सुहानी किसके घर में गाना गायेगी ? 

    In whose house will Suhani sing a song?

    9. आप किसकी कार में पहले पेट्रोल भरोगे ? 

    Whose car will you fill petrol first?

    10. बच्चे किसका पेंटिंग बनाएंगे ?

    Whose painting will the children make?

    11. वह किसकी  बहन है ?

    whose sister is she?

    12. आप किसके भाई हो ?

    whose brother are you?

    13. ये किसकी किताबें हैं ?

    Whose books are these?

    14. गुजरात में कपड़ों की फैक्टरियां  किसकी हैं ?

    Whose clothing factories are there in Gujarat?

    15. कल किसका जन्मदिन था ?

    Whose birthday was it yesterday?

    16. किसका कुत्ता भौंकता है।
    Whose dog barks?

    17. किसका कुत्ता नहीं भौंकता है।
    Whose dog does not bark?

    Whose का प्रयोग सकारात्मक वाक्यों में | Use of Whose in Positive / Affirmative Sentences with Examples

    अब हम Whose का प्रयोग Positive Sentences (सकारात्मक वाक्यों) के लिए " जिसका, जिसकी और जिसके " आदि के अर्थों में करके देखेंगे।

    यह वह शहर है जिसका राजा बहुत दयालु था।

    This is the city whose king was very kind.

    यह लड़का जिसके पिता इंजीनियर हैं, मेरा दोस्त है।

    This boy whose father is an engineer is my friend.

    मोहन के एक पुत्री है जिसकी महत्वाकांक्षा एक डॉक्टर बनने की है।

    Mohan has a daughter whose ambition is to become a doctor.

    मेरा भाई अमेरिकन टेलीकॉम कंपनी में  काम करता है जिसका नाम मुझे याद नहीं है।

    My brother works in American Telecom company whose name I don't remember.

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment