Use of "Whom" in Hindi || Whom का प्रयोग, Rules & Examples


     

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में 'किसे, किससे, किसको, किसके, किसकी' आदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे प्रश्नवाचक  वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "किसे, किससे, किसको, किसके, किसकी" की अंग्रेजी 'Whom' लिखते हैं।

    

    Whom का Hindi उच्चारण

    Whom का Hindi उच्चारण " व्होम" होता है।

    Whom की Hindi Meaning

    Whom की Hindi Meaning "किसे, किससे, किसको, किसके, किसकी" आदि होती है। 

    

    Whom का हिंदी अर्थ

    Whom का हिंदी अर्थ / Whom का हिंदी मतलब "किसे, किससे, किसको, किसके, किसकी" आदि होता है।

    

    Whom का प्रयोग, नियम और उदाहरण  

    Whom का प्रयोग Interrogative Sentences में होता है।

    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।

    Rule : प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    Examples of "Whom" in Hindi

    Whom - मतलब " किसे, किससे, किसको, किसके, किसकी,  " के Examples

    जैसे-

    तुमने किससे बात की।

    Whom did you talk?

    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

    प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    Whom के कुछ और उदाहरण देखिए :

    1. तुमने किससे पूछा?
      Whom did you ask?
    2. तुमने किससे पूछा था?
      Whom had you asked?
    3. तुम किससे पूछ रहे हो?
      Whom are you asking?
    4. तुम किसे बता रहे हो ?
      Whom are you telling?
    5. उसने किसकी मदद की ?
      Whom did he help?
    6. तुम किसकी सहायता करोगे?
      Whom will you help?
    7. हम अब किससे पूछें?
      Whom shall we ask now?

    अब अगले वाक्य की भिन्नता समझें :

    किसे/किससे के लिये अंग्रेज़ी में सामान्य शब्द है whom. लेकिन किसे युक्त वाक्य में कर्ता न हो तो किसे के लिये अंग्रेज़ी में who का प्रयोग किया जाता है.

    किसे या किसके के वाक्य में अक्सर कर्ता होता है. जैसे तुमने किससे पूछा? तुमने किसे बताया? इन वाक्यों में तुम यह शब्द कर्ता है.

    यह किसे अच्छा लगता है ?

    लेकिन यह किसे अच्छा लगता है ? इस वाक्य में कर्ता नहीं है. इसलिये यह वाक्य who से प्रारंभ होगा. who के बाद उचित सहायक क्रिया का प्रयोग करने के लिये वाक्य का काल देखना होगा. यह किसे अच्छा लगता है यह वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का है.

    सामान्य वर्तमानकाल में बतौर सहायक क्रिया do / does का प्रयोग किया जाता है. लेकिन who से प्रारंभ यह वाक्य सकारात्मक होने से इस वाक्य में do / does नहीं आएगा. इसलिये who के बाद सीधे क्रिया का पहला रूप आएगा और ज़रूरत पड़ी तो क्रिया को s लगाया जाएगा.

    देखें :-
    यह किसे अच्छा लगता है?
    Who likes this?

    यहाँ क्रिया में s लगाया गया क्योंकि who यह शब्द यहाँ एकवचन है. मतलब जिसके बारे में यह प्रश्न पूछा गया है वह एकवचन है. अगला वाक्यः

    यह किसे अच्छा नहीं लगता ?

    यह वाक्य बिलकुल ऊपरवाले वाक्य की तरह है. सिर्फ नहीं शब्द यहाँ बढ़ गया है. नहीं इस शब्द के बढ़ने से वाक्य का काल नहीं बदलता. इसलिये वाक्य का काल सामान्य वर्तमानकाल ही है. लेकिन पिछले वाक्य में do/does नहीं आया. इस वाक्य में do/ does का प्रयोग होगा. क्योंकि अंग्रेजी में not शब्द अकेला नहीं आता. अर्थात Who में not like this? ऐसा अंग्रेज़ी में कहना संभव नहीं है.

    तो हमारा वाक्य होगा
    Who does not like this?

    कुछ और उदाहरण :

    1. य़ह किसे अच्छा लगा?
      Who liked this ?
    2. यह किसे अच्छा नहीं लगा ?
      Who did not like this?
    3. यह किसे अच्छा लगेगा?
      Who will like this?
    4. ऐसा कौन सोचता है ?
      Who thinks so?

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment