Use of How Often, How Long, How Fast, How Old in Hindi | How+Adjective का प्रयोग


     

    How प्रश्नवाचक शब्द मुख्यतः हिंदी के कैसा, कैसी, कैसे के लिये प्रयोग में आता है. लेकिन दूसरे अर्थ में भी how का प्रयोग किया जा सकता है। जब How के साथ में Adjective जैसे- Fast , Long , Old , High , Often , Tall , Heavy आदि का प्रयोग का प्रयोग होता है तो How की हिंदी कैसा, कैसी, कैसे न होकर बदल जाती है जिसे हम अगले कुछ उदाहरणों से यह देखेंगे।

    How often - कितनी बार

    यह घटना साल में कितनी बार घटित होती है ?
    How often does this event occur in a year?

    How long - कितनी देर

    तुम कितनी देर इंतजार करोगे?
    How long will you wait?

    मीटिंग कितनी देर चलेगी?
    How long will the meeting last?

    How fast - कितनी तेज़

    वह कितनी तेज़ गाड़ी चला रहा था?
    How fast was he driving?

    How old - कितनी पुरानी

    यह इमारत कितनी पुरानी है ?
    How old is this building?

    How high - कितनी ऊँचाई

    हवाई जहाज कितनी ऊँचाई पर उड़ रहा है ?
    How high is the plane flying?

    लंबाई, चौड़ाई, वजन, आकार आदि पूछने के लिये कई बार what और how इनमें से किसी भी प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन बातचीत में how का ही अधिक प्रयोग होता है. how के साथ विशेषण तथा what के साथ संज्ञा आती है. संज्ञा what के साथ आती है अथवा वाक्य में आगे कहीं भी आ सकती है.

    Examples

    1. तुम्हारी उम्र क्या है ?
      What age are you? / What is your age ?
      उत्तर : मैं बीस साल का हूँ.
      I am twenty years old.
    2. उसकी क्या उम्र है ? What age is he? / What is his age?
      उत्तर : वह बीस साल का है.
      He is twenty years old.
    3. तुम्हारी लंबाई कितनी है? What is your height? / How tall are you?
      उत्तर : पाँच `फुट है.
      I am 5 feet tall.
    4. यह आलमारी कितनी ऊँची है?
      What is the height of this cupboard?
      अथवा How high / tall is this cupboard?
      उत्तर : सात फुट है.
      It is seven feet high/tall.
    5. यह बक्सा कितना भारी है?
      What is the weight of this box?/How heavy is this box?
      उत्तर : पचास किलो है.
      It weighs 50 kilos.
    6. यह कुआँ कितना गहरा है?
      What is the depth of this well?/How deep is this well?
      उत्तर : पच्चीस फुट गहरा है.
      It is 25 feet deep.
    7. यह रास्ता कितना चौड़ा है ?
      What is the width of this road ? / How wide is this road?
      उत्तर : पचास फुट चौड़ा है.
      It is 50 feet wide.
    8. कार कितनी लंबी होती है ?
      How long is a car?
      उत्तर : होगी लगभग सात आठ फुट.
      May be about 7 to 8 feet.

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment