Conjunction | Conjunction के प्रकार | Types of Conjunction with Examples in Hindi


    English grammar में  Conjunction की इस पोस्ट में पढ़ेंगे- Conjunction की परिभाषा, Kinds of Conjunction with Examples in Hindi. 1. Co-ordinating Conjunction 2. Sub-ordinating Conjunction, Co-ordinating Conjunction के प्रकार, 1. Cumulative Conjunction (संयुक्त संयोजक), 2. Adversative Conjunction (विरोधदर्शक संयोजक), 3. Alternative Conjunction (वैकल्पिक संयोजक), 4. Illative Conjunction (परिणामसूचक संयोजक) की परिभाषाएं और उदाहरण।  

    Conjunction का हिंदी अर्थ / मतलब | Conjunction Meaning in Hindi

    कन्जक्शन को हिंदी में "संयोजक" कहते हैं।  


    Conjunction की परिभाषा | Conjunction Definition in Hindi

    परिभाषा- "वह शब्द जो दो शब्दों (Words) या वाक्यों (Sentences) को जोड़ता है। तो यह जोड़ने वाला शब्द Conjunction (संयोजन) कहलाता है।"

    जैसे- उदाहरण के लिए निम्लिखित वाक्यों को देखिए। 

    Ram and Sita

    Hari and Rohan are brothers. 

    Madan is weak but Rakesh is healthy

    You came but he went away.

    इन वक्यों में And और But, Conjunction के रूप में प्रयोग, हुए हैं। 



    Definition of Conjunction in English


    "A Conjunction is a word that joins words or sentences together"



    अंग्रेजी में निम्नलिखित शब्द मुख्य रूप से Conjunction की तरह प्रयोग होते हैं। 

    And, but, or, before, because, so, therefore, it as, when, unless, whether, yet, else, than, that, though.



    Conjunction के प्रकार | Kinds of Conjunction in Hindi


    अंग्रेजी में Conjunction निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं-

    1. Co-ordinating Conjunction 

    2. Sub-ordinating Conjunction


    1. Co-ordinating Conjunction: 

    जिन Conjunction द्वारा दो या दो से अधिक वाक्यों को जोड़कर ऐसे उपवाक्यों का निर्माण हो जो अपना अर्थ व्यक्त करने में समर्थ हों अर्थात् जिनसे Co-ordinate Clause बने उन्हें Co-ordinating Conjunction कहते हैं। 

    जैसे-

    1. God made the country and man made the town.

    2. My mother is ill but my sister is well. 

    3. I will die some day, for all men are mortal. 

    4. Give me my bag or I will beat you. 

    5. Rita as well as Mahima are going to Mumbai. 

    इन वाक्यों में and, but, for, or , as well as नामक Conjunctions द्वारा दो ऐसा वाक्यों को जोड़ा गया है जो स्वयं अपना अलग-अलग अर्थ व्यक्त करने में समर्थ हैं। इन वाक्यों को अलग-अलग उपवाक्यों में विभाजित करने पर एक Principal Clause बनेगी और दूसरी Co-ordinate Clause बनेगी।


    2. Sub-ordinating Conjunction: 

    जिन Conjunctions द्वारा दो या दो से अधिक वाक्यों को जोड़कर ऐसे उपवाक्यों का निर्माण हो, जिनमें एक Principal Clause बने और शेष Sub-ordinate Clauses बने। उन्हें Sub-ordinating Conjunctions कहते हैं। 

    जैसे-

    They had come before I went out.

    Since they wish, it will be done. 

    उपरोक्त वाक्यों में before, since, if नामक Conjunctions द्वारा एक Clause (उपवाक्य) को दूसरी ऐसी Clause से जोड़ा गया है। जिस पर वह.अर्थ व्यक्त करने के लिए निर्भर है। इन वाक्यों को अलग-अलग उपवाक्यों में विभाजित करने पर एक Principal Clause बनेगी और दूसरी Sub-ordinate (आश्रित) Clause बनेगी) 



    अंग्रेजी में निम्नलिखित शब्द Sub-ordinate Conjunctions के रूप में प्रयुक्त होते हैं। 

    After, because, if, that, though, although, till, before, unless, as, when, where, why, else, how, since, that, until आदि।



    Co-ordinating Conjunction के प्रकार | Types of Co-ordinating Conjunction in Hindi 


    Co-ordinating Conjunction निम्न प्रकार के होते हैं

    1. Cumulative Conjunction (संयुक्त संयोजक)

    2. Adversative Conjunction (विरोधदर्शक संयोजक) 

    3. Alternative Conjunction (वैकल्पिक संयोजक)

    4. Illative Conjunction (परिणामसूचक संयोजक)



    1. Cumulative Conjunction (संयुक्त संयोजक)

    Cumulative Conjunction (संयुक्त संयोजक) वह संयोजक होता है जिससे एक Sentence को दूसरे Sentence से दो संज्ञाओं (Nouns) या दो सर्वनाम (Pronouns) अथवा दो विशेषणों (Adjectives) द्वारा जोड़ा जाता है; 

    जैसे-

    1. I went to Agra and saw the Taj. 

    2. Rita as well as Mahima are playing.

    3. Birds fly and fish swim. 

    4. God made the country and man made the town. 

    5. You and he have passed in the examination.

    6. She is wise and beautiful.

    उपर्युक्त वाक्यों में पहले 4 उदाहरणों में Noun को Noun से पांचवे उदाहरण में Pronoun को Pronoun से और Last Example में Adjective को एडजेक्टिव से जोड़ा गया है। 



    2. Adversative Conjunction (विरोधदर्शक संयोजक) 

    Adversative Conjunction वह संयोजक होता है जिसके द्वारा दो Sentences के संज्ञाओं (Nouns) या सर्वनाम (Pronouns)को जोड़ा जाता है जो एक दूसरे के विपरीत(Opposite) हो -

    जैसे-

    1. Mohan is wealthy but not healthy

    2. He is slow but he is sure. 

    3. He is intelligent but he is not diligent.

    4. I was angry, still I kept quiet. 

    इन वाक्यों में but और still का प्रयोग दो विरोधी कथनों में संज्ञाओं (Nouns) या सर्वनाम (Pronouns) को संयुक्त करने के लिए हुआ है। अतः (but और still) Adversative Conjunctions हैं।



    3. Alternative Conjunction (वैकल्पिक संयोजक)

    Alternative Conjunction का प्रयोग दो वैकल्पिक कथनों को एक-दूसरे से संयुक्त करने के लिए किया जाता है। ऐसे संयोजक द्वारा इन विकल्पों में से केवल एक ही चुना जाना होता है।  

    जैसे-

    1. She must weep or she must die.

    2. Walk quickly else you will miss the train.

    3. Make haste otherwise you will be late. 

    4. Either come with me or go to library.



    4. Illative Conjunction (परिणामसूचक संयोजक)

    Illative  Conjunction वह संयोजक होता है जिसके द्वारा दो Sentences को जोड़ा जाता है जिनमें से एक वाक्य दूसरे वाक्य का परिणाम (Result) होता है। 

    जैसे-

    I was ill so I could not attend the class.

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment