Interjection in Hindi - Meaning, Definition & Uses With Examples
विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) | Interjection in Hindi
परिभाषा- वह शब्द जो हृदय में एकदम से होने वाली भावनाओं या उद्गारों (दुःख, प्रसन्नता, आश्चर्य, भय, घृणा) को प्रकट करे। तो ये शब्द विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) कहलाते है। जैसे- Hurrah!, Oh!, Alas! What! How! आदि।
"An Interjection is a word that expresses some sudden feelings"
Interjection के पश्चात् सदैव (!) चिह्न प्रयोग किया जाता है।
विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) का प्रयोग | Use of Interjection in Hindi
किसी भी वाक्य में अधिकतर निम्नलिखित विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण-
हर्ष(Joy / Happiness) - हर्ष प्रकट करने के लिए Hurrah! Ha-Ha! आदि।
दुःख (Sorrow / Grief) - दुःख प्रकट करने के लिए Alas! Ah! Oh आदि।
आश्चर्य(Surprise / Wonder) - आश्चर्य प्रकट करने के लिए Ha! What! आदि।
प्रशंसा (Appreciation) या अनुमोदन (Approval) - प्रशंसा या अनुमोदन प्रकट करने के लिए Brave! Well done! आदि।
घृणा(Hate) - घृणा प्रकट करने के लिए For Shame! Fie Fie! Pooh ! आदि ।
सम्बोधन (To Address) - सम्बोधन प्रकट करने के लिए Ho! Hallo! आदि।
दया(Mercy)- दया प्रकट करने के लिए Good heavens! Good God! Good gracious! आदि।
कुछ विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) और उनके हिंदी अर्थ | Some interjection with Hindi Meaning
हाय (Alas!)
शानदार ! / अदभुत!( Amazing!)
वाह-वाह! (Bravo!)
अरे! (Hey!)
उफ़! (Oops!)
ओह नहीं! (Oh No!)
ओह वाह! (Oh Wow!)
अरे!(Oh!)
ओह! (Oh!)
कृपया! (Please!)
क्या! (What!)
जरुर! (Of Course!)
अरे यार! (Oh Dude!)
निश्चित रूप से! (Certainly!)
निश्चित! (Sure!)
बधाई हो! (Congratulations!)
बधाई हो! Congratulations!)
बहुत-2 धन्यवाद! (Thanks A Lot!)
बहुत-बहुत धन्यवाद्! (Thanks A Lot!),
बिलकुल! (Absolutely!)
धन्यवाद्! (Thanks!)
भगवान का शुक्र है! (Thank God!)
माफ़ करना! (Excuse Me!, Sorry!)
माफ़ करना! (Sorry!)
मेरे भगवान! (My Godness!)
वाह! ( Wow!)
शानदार (Fantastic!)
शाबाश! (Well Done!)
सच में! (Really!)
सच! (True!)
कृपया! (Please!)
कुछ विस्मयादि बोधक अव्यय (interjection) का वाक्यों में प्रयोग
Hurrah! She has topped in the examination
क्या बात है! उसने परीक्षा में टॉप किया है।
Alas! Raghav is dead
हाय! राघव मर चुका है
Oh! The man is injured
अरे ! आदमी घायल है
Hello! I am going there
हेलो! मैं वहाँ जा रहा हूँ
Sorry! I could not help you
माफ़ करना! मैं आपकी मदद नहीं कर सका
Post a Comment
Post a Comment