Interrogative Sentences in Hindi – Rules & Example | अंग्रेजी में प्रश्नवाचक वाक्य का प्रयोग


    Interrogative Sentence | प्रश्नवाचक वाक्य

    अंग्रेजी में प्रश्नवाचक वाक्य सिर्फ दो ही प्रकार से शुरू होते हैं -

    1. सहायक क्रिया (जैसे, do, does, is, was, can, could आदि) से -
    2. प्रश्नवाचक शब्द (जैसे, what, when, where, why, how आदि) से-

    इसका अर्थ यह है कि आप जब भी अंग्रेज़ी में प्रश्न पूछेंगे तब आपका प्रश्न या तो सहायक क्रिया से शुरू होगा या प्रश्नवाचक शब्द से। अब अंग्रेज़ी का प्रश्नवाचक वाक्य सहायक क्रिया से कब शुरू होता है और प्रश्नवाचक शब्द से कब यह आपको आगे स्पष्ट हो जायेगा।

    हिंदी के किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य के प्रारंभ में यदि "क्या" शब्द आता है तो वह वाक्य सहायक क्रिया से शुरू होता है।
    जैसे-
    क्या आप आएंगे?
    क्या वह खेलेगा?
    क्या तुम्हें यह पसंद आया?
    क्या तुम्हें समझा ?
    अतः ऐसे वाक्य अंग्रेजी में सहायक क्रिया से शुरू होंगे।

    यदि हिंदी वाक्य के प्रारंभ में "क्या" शब्द नहीं हो और प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आये तो वह प्रश्नवाचक वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होता है।
    जैसे-
    तुम कब आओगे?
    आप कब जाएंगे?
    तुम्हें क्या पसंद है?
    उसे क्या समझा?
    अतः ये वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होंगे।

    दूसरे शब्दों में-
    हिंदी में जब किसी प्रश्नवाचक वाक्य के प्रारंभ या अंत में क्या यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है. इस पर से ऊपर की जानकारी को अन्य शब्दों में हम इस तरह भी कह सकते हैं।

    जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेज़ी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं. और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेज़ी में प्रश्नवाचक शब्दों से होती है।

    प्रश्नवाचक वाक्यों की शुरुआत सहायक क्रिया से कब होती है और प्रश्नवाचक शब्दों से कब होती है, यह हमने दो प्रकार से देखा। आपको जो आसान लगे उस प्रकार से आप याद रखें। एक बार आपको याद रखने की आदत हो गई तो फिर बगैर याद रखे भी आपको याद रहेगा।

    यहाँ तक प्रश्नवाचक वाक्यों के बारे में हमने सीखा :
    1) प्रश्नवाचक वाक्य अंग्रेज़ी में दो प्रकार से शुरू होते हैं. एक सहायक क्रिया से और दूसरा प्रश्नवाचक शब्द से।

    2) हिंदी वाक्य के प्रारंभ या अंत में यदि क्या यह शब्द हो तो अंग्रेज़ी का वाक्य सहायक क्रिया से शुरू होगा और अगर क्या यह शब्द अंत या प्रारंभ में न हो तो प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होगा।

    Helping Verb से शरू होने वाले Interrogative Sentence के लिए नियम / Rule

    अब सहायक क्रिया से शुरू होने वाले और प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्यों की रचना हम एक एक करके देखेंगे.

    सहायक क्रिया से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य की रचना-

    सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया + ...?

    अब तक किसी भी रचना में हमने सिर्फ क्रिया ऐसा नहीं लिखा. हमेशा क्रिया के निश्चित रूप का उल्लेख किया है। लेकिन उपर्युक्त रचना में हम क्रिया का कोई निश्चित रूप नहीं लिख सकते क्योंकि प्रश्नवाचक वाक्य किसी भी काल का हो सकता है। इसलिए हमें परिस्थिति और वाक्य के अनुसार क्रिया के उचित रूप का प्रयोग करना होगा।

    1. क्या तुम आओगे?

    आइये इस वाक्य को हम अंग्रेज़ी में अनुवाद करते है-

    इस प्रश्नवाचक वाक्य की शुरुआत 'क्या' से हुई है. इस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है. इसलिये यह वाक्य अंग्रेजी में सहायक क्रिया से शुरू होगा. वाक्य सामान्य भविष्यकाल का होने के कारण will इस सहायक क्रिया का प्रयोग होगा.
    अतः अंग्रेज़ी का वाक्य इस प्रकार बनेगा-

    Will you come?
    स. क्रि. + कर्ता + क्रिया + ...?

    1. क्या तुम जाओगे?
      Will you go?
    2. क्या तुम जा रहे हो ?

    इस प्रश्नवाचक वाक्य के प्रारंभ में भी क्या है, इसलिए अंग्रेजी वाक्य सहायक क्रिया से प्रारंभ होगा। हमें अंदाज़ से सहायक क्रिया का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें वाक्य का काल पहचानना आता है। यह वाक्य अपूर्ण वर्तमानकाल का है। अपूर्ण वर्तमानकाल में am / is / अरे सहायक क्रियाएँ आती हैं, इसलिए इस वाक्य की शुरुआत am / is / are से होगी और आगे क्रिया में पूर्ण वर्तमानकाल की रचना के अनुसार ing का प्रयोग होगा।

    इस लिए अंग्रेजी वाक्य इस प्रकार होगा-
    Are you going ?
    स. क्रि. + कर्ता + क्रिया +ing ?

    हिंदी में बात करते वक्त कभी यह क्या वाक्य के बीच में भी आ जाता है, जैसे आओगे क्या तुम? फिर भी ऐसा वाक्य अंग्रेजी में सहायक क्रिया से शुरू होगा. क्योंकि इसका जवाब हाँ या नहीं ऐसा दिया जा सकता है।

    1. क्या तुम आ रहे हो ? Are you coming?
    2. क्या वह आया है ?

    यह वाक्य पूर्ण वर्तमानकाल का है। इसलिये अंग्रेज़ी वाक्य का प्रारंभ have अथवा has से होगा और आगे क्रिया का तीसरा रूप आएगा ( पूर्ण वर्तमानकाल की रचना के अनुसार ). have और has का फ़र्क तो आपको मालूम ही है.

    अंग्रेज़ी वाक्य :-
    Has he come?

    1. क्या वह जा चुका है ?
      Has he gone ?
    2. क्या मैं तुम्हें कल मिलूँ?

    यह वाक्य सामान्य भविष्यकाल का है. सामान्य भविष्यकाल के वाक्य में will का सहायक क्रिया के रूप में प्रयोग किया जाता है. लेकिन भविष्यकाल के प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता I अथवा we हो तो सामान्यतः will के स्थान पर shall का प्रयोग किया जाता है. इसलिये यह वाक्य shall से प्रारंभ होगा:-
    Shall I meet you tomorrow?

    लेकिन अगला वाक्य will से ही प्रारंभ होगा. क्योंकि अगले वाक्य का कर्ता I या we नहीं है.

    1. क्या तुम कल मुझसे मिलोगे ?
      Will you meet me tomorrow?
    2. क्या हम वहाँ जाएंगे?
      Shall we go there?

    ( ऐसे प्रश्न का हाँ में जवाब Yes, let us और नकारात्मक जवाब No, let's not इस तरह से दिया जा सकता है)

    यहाँ तक हमने प्रारंभ में क्या वाले आठ वाक्य पढ़े कि हिंदी में वाक्य के प्रारंभ में क्या हो तो वह वाक्य किस काल का होगा और उसकी रचना कैसे होगी ? वाक्य का काल कैसे पहचाना जाता है, यह आप पिछले Tense के Topics में पढ़ा था और कभी इस बारे में कोई मुश्किल हो तो काल नामक अध्याय में जाकर आप पढ़ सकते हैं। हमने टेंस टॉपिक्स में दोनों प्रकार के Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) जो Helping Verb से शरू होते हैं या Question Word से प्रारम्भ होते हैं का Examples के साथ में समझाया है।

    Helping Verb से शरू होने वाले Interrogative Sentence के Examples

    आइये Helping Verb से प्रारम्भ होने वाले कुछ और उदाहरण देखते हैं-

    1. क्या मैं तुम्हारे लिए यह कमरा साफ कर दूँ?
      Shall I clean this room for you?
    2. क्या यह रस्सी इतना वज़न संभालेगी?
      Will this rope hold this much weight?
    3. क्या मैं तुम्हें स्टेशन पर लेने आऊँ?
      Shall I come to receive you at the station?
    4. क्या तुम यह करोगे?
      Will you do this?
    5. क्या वह यहाँ आएगा?
      Will he come here?
    6. क्या तुम यहाँ सीधे स्टेशन से आ रहे हो?
      Are you coming here straight from the station?
    7. क्या तुम अभी उसी कंपनी के लिये काम कर रहे हो ?
      Are you still working for the same company?
    8. क्या तुम सच बता रहे हो ?
      Are you telling the truth?
    9. क्या तुमने यह सुना है ?
      Have you heard this?
    10. क्या डाक आ गयी है?
      Has the post come?
    11. क्या तुमने मेरी कलम कहीं देखी है ?
      Have you seen my pen anywhere?
    12. क्या इस किताब ने आपकी अपेक्षाएँ पूरी की हैं?
      Has this book fulfilled your expectations?
    13. क्या हम अब सभा प्रारंभ करें?
      Shall we start the meeting now?
    14. क्या मैं टीवी की आवाज कम करूँ?
      Shall I turn down the volume of the TV?
    15. क्या आपने अपने बेटे को समय देखना सिखाया है ?
      Have you taught your son to tell the time?
    16. क्या हम यहाँ बैठें ?
      Shall we sit here ?
    17. क्या अब हम रुकें?
      Shall we stop now?
    18. क्या उसने स्नान कर लिया ?
      Has he taken his bath ?
    19. क्या मनीष अपने दोस्त के साथ रोज स्कूल जाता था?
      Did Manish go to school everyday with his friend?
    20. क्या उसने मुझे देख लिया होगा ?
      Will he have seen me ?
    21. तुम वहां कैसे गए ?
    22. how did you go there ?
    23. यह गलती कैसे ठीक होगी ?
    24. How will this bug be fixed?

    सहायक क्रियाओं से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना हमने देखी :सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया…? और इस रचना के अनुसार बनाए गए वाक्य भी हमने देखे। लेकिन जब सहायक क्रिया में एक से अधिक शब्द होते हैं (जैसे, will be, will have, have been, will have been आदि ) या सहायक क्रिया के साथ में not (जैसे, will not, shall not , have not, have not been, will not have been आदि) आएं, तब ये सभी शब्द सहायक क्रिया के स्थान पर नहीं आते। सहायक क्रिया के स्थान पर अर्थात कर्ता से पहले इनमें से केवल एक ही शब्द आता है, और शेष शब्द कर्ता के तुरंत बाद आते हैं।

    इस नियम के अनुसार क्या वह जा रहा होगा? इस अपूर्ण भविष्यकाल के वाक्य का अंग्रेज़ी अनुवाद Will be he going? नहीं होगा, क्योंकि तब कर्ता से पहले (अर्थात he से पहले) दो शब्द हो जाएंगे और उपर्युक्त Rule के अनुसार इस स्थान पर एक ही शब्द आना चाहिये।
    अतः सही वाक्य इस प्रकार होगा:-
    Will he be going ?

    इस नियम को ठीक से समझने के लिये नीचे दिए हुए कुछ और वाक्य देखें-

    1. क्या वह यहाँ आ रहा होगा?
      Will he be coming here?
    2. क्या वह वहाँ गया होगा?
      Will he have gone there?
    3. क्या वे वहाँ पहुँच गए होंगे?
      Will they have reached there?

    क्या तुम बहुत देर से इंतज़ार कर रहे हो ?
    Have you been waiting (for) long?

    Question Word से शरू होने वाले Interrogative Sentence के लिए नियम / Rule

    अंग्रेज़ी में प्रश्नवाचक वाक्य सहायक क्रिया से कब शुरू होता है यह हमने ऊपर देखा। अब हम प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्य देखेंगे। उससे पहले हम अंग्रेजी के WH Words List (प्रश्नवाचक शब्दों की एक सूची) बना लेंगे। फिर इन सभी प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग करके Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) बनाएंगे। पिछली पोस्ट में हमने WH Words List With Hindi Meaning दिया है जिसे अगर आपने नहीं पढ़ा है तो इसे भी जरूर पढ़ें-

    WH Words With Meaning इन Hindi / कुछ अंग्रेजी के प्रश्नवाचक शब्द और उनके अर्थ-
    what (क्या), when (कब), where (कहाँ), why (क्यों), how (कैसे), who (कौन, किसने), whom (किसे, किसको), whose (किसका), which (कौनसा), how many (कितने), how much (कितना)

    प्रश्नवाचक शब्दों से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों की सामान्य रचना :

    Rule

    प्रश्नवाचक शब्द + सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया +…?

    Question Word से शरू होने वाले Interrogative Sentence के Examples

    1. आप क्या खाते हो ?
    what do you eat

    2. तुम दिल्ली कब जाओगे ?
    When will you go to Delhi?

    3. किशन अपनी ड्रेस कब साफ करेगा ?
    When will Kishan clean his dress?

    4. रूद्र क्यों मैदान में टहलता है ?
    Why does Rudra walk in the field?

    5. वे कानपुर में कहाँ रहते हैं ?
    Where do they live in Kanpur?

    6. आजाद चेन्नाई कैसे पहुँचा ?
    How did Azaad reach Chennai?

    7. आप कौन हो ?
    Who are you ?

    8. पिता जी क्या कर रहे थे ?
    What was father doing?

    9. उसकी बहन कहाँ पढ़ती है ?
    Where does his sister study?

    10. माताजी क्या कर रही हैं ?
    What is mother doing?

    11. यह कुर्सी मेरे कमरे मे क्यों है ?
    Why is this chair in my room?

    12. वे आपके घर में कैसे रहते हैं ?
    How do they live in your house?

    13. आपके भाई कब नहाते हैं ?
    When do your brothers take bath?

    14. बाजार में आपकी दुकान कहाँ है ?
    Where is your shop in the market?

    15. आपने यह अंदाज़ा कैसे लगाया ?
    how did you figure that out?

    16. यह आदमी यहाँ कैसे पहुंच गया ?
    How did this man get here?

    17. तुम शीला को कैसे जानते हो ?
    How do you know Sheela?

    18. उसने यह जीत कैसे हासिल की ?
    How did he get this victory?

    19. आयशा ने यह काम कैसे किया
    how did Ayesha do it ?

    20. आपके साथ में कौन है ?
    Who is with you ?

    कहीं-कही हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करते समय प्रश्नवाचक शब्दों के साथ Noun (संज्ञा) का प्रयोग होता है। अतः इस प्रकार प्रश्नवाचक शब्दों से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना कुछ इस तरह होगी-

    Rule :

    प्रश्नवाचक शब्द + (संज्ञा) + सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया +…?

    इस रचना में प्रश्नवाचक शब्द के बाद कोष्ठक में (संज्ञा) लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, इसका मतलब है कि प्रश्नवाचक शब्द के साथ कभी कभी Noun (नाम) हो सकता है - जैसे, कौन सी किताब, किसका लड़का, कितने लड़केआदि। ये किताब, लड़का, लड़के आदि शब्द Noun (संज्ञा) हैं।

    अधिकतर यह Rule अंग्रेज़ी वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द Which, Whose, How many, How much के साथ ही प्रयोग होगा।

    Examples:

    बाजार में कितने आदमी मौजूद थे ?
    How many men were present in the market?

    तुम रोजाना कितना पानी पीते हो ?
    how much water do you drink everyday?

    इस कॉलेज में कितनी लड़कियां पढ़ती हैं ?
    How many girls study in this college?

    ये कहानी कौन सी किताब में लिखी है ?
    In which book is this story written?

    किसका भाई उसके साथ खेल रहा था
    whose brother was playing with him

    माता जी ने चाय में कितनी शुगर मिलाई?
    How much sugar did mother add to the tea?

    पिता जी ने बैंक से कितने रूपये उधार लिये ?
    How much money did the father borrow from the bank?

    आपका भाई कितनी भाषाएँ बोलता है ?
    How many languages ​​does your brother speak?

    वे कितने घंटे रोजाना टेलीविज़न देखते हैं ?
    How many hours do they watch television daily?

    तुम हफ्ते में कितनी बार नहाते हो ?
    How many times a week do you take bath?

    तुम कपडा धोने कितना अधिक पानी खर्च करते हो ?
    How much water do you spend washing clothes?

    तुम कितना अधिक खाते हो ?
    How much do you eat?

    प्रश्नवाचक शब्द How के प्रयोग पर ध्यान दें-

    वैसे तो How प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में सामान्य प्रश्नवाचक शब्द की तरह ही होता है जैसाकि ऊपर How प्रश्नवाचक शब्द के उदाहरण में प्रयोग करके दिखाया गया है। How के साथ कभी-कभी विशेषण (Adjective) शब्द दिया होता है - जैसे, कितनी तेज, कितना पुराना, कितने ऊँचे, कितनी बार, कितनी देर, कितना लम्बा, ये शब्द- ज्यादा, तेज, पुराना, ऊँचे, बार, देर, लम्बा आदि Adjective (विशेषण) हैं।

    अतः How प्रश्नवाचक शब्द से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना कुछ इस तरह होगी-

    Rule:

    रश्नवाचक शब्द (How) + विशेषण + सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया +…?

    How के Case में सदैव किसी एक नियम का हमेशा प्रयोग नहीं होगा। How के साथ में वाक्य के भाव के अनुसार नियम का प्रयोग किया जाता है।

    Examples:

    आपकी ड्रेस कितनी लम्बी है ?
    How long is your dress?

    यह घर कितना पुराना है ?
    How old is this house?

    आपकी बहन गाड़ी कितनी तेज चलाती है ?
    How fast does your sister drive?

    पक्षी आकाश में कितनी ऊँचे उड़ रहे हैं ?
    How high are the birds flying in the sky?

    यह घटना साल में कितनी बार घटित होती है ?
    How often does this event occur in a year?

    वे यहाँ कितनी देर तक रुकेंगे ?
    How long will they stay here?

    वे यहाँ कितने दिनों तक ठहरेंगे ?
    How long will they stay here for?

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment