सीखें Could Have का प्रयोग & अर्थ | Use of Could Have - Meaning, Rules & Examples in Hindi


    आइए दोस्तों आज हम Could Have के प्रयोग के बारे में सीखते हैं। Could Have का वाक्यों में प्रयोग करने से पहले Could Have का अर्थ [Could Have Meaning in Hindi] क्या होता है? यह भी जानना आवश्यक है। इससे पिछले पेज में हमने Could का प्रयोग सीखा था। अगर अपने Could का प्रयोग करना अभी तक नहीं सीखा है सबसे पहले इसे पढ़ें, जिससे आपको Could और Could have के प्रयोग एवं अर्थ में क्या अंतर होता है यह स्पष्ट हो जायेगा।

    

    Could Have का हिंदी अर्थ | Could Have Meaning in Hindi

    Could Have ➜ सकता था, सकती थी, सकते थे
    Could Have का हिंदी में अर्थ / Could Have का हिंदी मतलब अर्थात Could Have की हिंदी मीनिंग “सकता था, सकती थी, सकते थे” होता है।

    Could Have को प्रयोग करने लिए Rule / Formula / Structure

    Rule :
    Could Have का प्रयोग भूतकाल (Past Tense) के वाक्यों में किया जाता है। Could Have के साथ क्रिया का तीसरा रूप (V3) आता है।

    Formula / Structure :
    सकारात्मक वाक्यों के लिए-
    कर्ता + could have + क्रिया(V3) + कर्म

    नकारात्मक वाक्यों के लिए-
    कर्ता + could + not + have+ क्रिया(V3) + कर्म

    प्रश्नवचाक वाक्यों के लिए-
    Could + कर्ता + have + क्रिया(V3) + कर्म
    प्रश्नवाचक शब्द + could + कर्ता + have + क्रिया(V3) + कर्म

    

    

    Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Hindi

    Could Have का प्रयोग कब, कैसे और कहाँ करें?
    यदि किसी वाक्य के अंत में सकता था, सकती थी, सकते थे आदि शब्द आएं तो ऐसे वाक्यों में सहायक क्रिया Could Have का प्रयोग होता है। इस प्रकार के वाक्यों से यह पता चलता है कि भूतकाल (Past) में “कोई व्यक्ति कुछ कर सकता था पर नहीं कर सका” ऐसे वाक्यों (घटना) को जब कोई वर्तमान (Present) में जिक्र / बात करे तो वहां Hindi से English में Translation करते समय Could have सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते हैं।

    

    

    Could Have के उदाहरण | Examples of Could Have in Hindi

    तुमने मुझे अपनी समस्या क्यों नहीं बताई? मैं तुम्हारी सहायता कर सकता था.
    Why didn't you tell me your problem? I could have helped you.

    वह हमारा इंतज़ार कर सकता था.
    He could have waited for us.

    मैं उसे मार सकता था.
    I could have beaten him.

    वह तुम्हें कुछ पैसे उधार दे सकता था.
    He could have lent you some money.

    उसे वह नौकरी मिल सकती थी, लेकिन उसने आवेदन नहीं किया.
    He could have got that job but he didn't apply for it.

    तुम मुझे कल यह बता सकते थे.
    You could have told me this yesterday.

    मैं क्या कर सकता था ?
    What could I have done?

    क्या वह हमारी मदद कर सकता था?
    Could he have helped us?

    👉 किया हुआ नहीं हो सकता / करना मुमकिन ही नहीं है ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये can't have अथवा couldn't have का प्रयोग किया जा सकता है.

    उसने यह खुद किया हुआ नहीं हो सकता.
    He couldn't have done this himself.

    रामः मुझे लगता है, वह बस से गया है.
    Ram : I think he has gone by bus.

    शाम : वह बस से जाना मुमकिन नहीं है. आज बसों की हड़ताल है.
    Sham : No, he can't have gone by bus-buses are on strike today.

    उसका उस महँगे पेन को खरीदना मुमकिन ही नहीं है. उसने उसे चुराया ही होगा.
    He can't have bought that expensive pen. He must have stolen it.

    

    

    विभिन्न प्रकार के वाक्यों में Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Different Sentences

    आइये Could Have को अलग – अलग प्रकार के Sentences में प्रयोग करके देखते हैं –

    सकारात्मक वाक्यों में Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Affirmative Sentences

    Structure (रचना) :
    कर्ता + could + क्रिया(V3) + कर्म

    Examples –
    तुम कुश्ती में उसे हरा सकते थे।
    You could have beat him in wrestling.

    वह आपको रोक सकता था।
    He could have stopped you.

    वे स्टेशन पर मेरा इंतजार कर सकते थे।
    hey could have waited for me at the station.

    वह आपके घर में रह सकता था।
    He could have lived in your house.

    मोहन यह दुकान खरीद सकता था।
    Mohan could have bought this shop.

    आप मुझसे यह बता सकते थे।
    You could have told me that.

    वे होटल में खाना खा सकते थे।
    They could have eat food in the hotel.

    वह आपसे फ़ोन पर बात कर सकती थी।
    She could have talked to you on the phone.

    पिताजी आपको फ़ोन कर सकते थे।
    Dad could have called you.

    लड़के अपनी हरकतों से बाज़ आ सकते थे।
    The boys could have desisted from their antics.

    लोग आपकी सहायता कर सकते थे।
    People could have help you.

    

    

    नकारात्मक वाक्यों में Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Negative Sentences

    Structure (रचना) :
    कर्ता + could + not + have + क्रिया(V3) + कर्म

    Examples –
    मैं उसके साथ नही बैठ सकती थी।
    I could not have it with her.

    पिता घर में अकेले नहीं रह सकते थे।
    Father could not have stay alone in the house.

    सर्दियों में हम ठन्डे पानी से नहीं नहा सकते थे।
    In winter we could not have take bath with cold water.

    मैं यह बात किसी से शेयर नहीं कर सकती थी।
    I could not have share this thing with anyone.

    गाँव वाले मुझे छू भी नहीं सकते थे।
    The villagers could not have even touch me.

    हम स्कूल में बहाने नहीं बना सकते थे।
    We could not have make excuses in school.

    मै उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थी।
    I could not have stand her.

    मैं उसको गरीब नहीं देख सकता था।
    I could not have see him poor

    

    

    प्रश्नवचाक वाक्यों में Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Interrogative Sentences

    Structure (रचना) :
    Could + कर्ता + have + क्रिया(V3) + कर्म
    प्रश्नवाचक शब्द + could + कर्ता + have + क्रिया(V3) + कर्म

    Examples –
    क्या वो मुझे देख सकते थे ?
    could he see me?
    क्या आप उसे पानी पिला सकते थे?
    could you give him water?
    क्या हम उस वक्त कुछ कह सकते थे?
    Could we have said something then?
    क्या वह इस कंपनी में काम कर सकता था?
    Could he work in this company?
    क्या वो आपको घर भेज पंहुचा सकता था?
    Could he have sent you home?
    क्या आपकी बहन पढाई कर सकती थी ?
    Could your sister study?
    क्या बच्चे बाग़ में फूल तोड़ सकते थे ?
    Could the children have plucked the flowers in the garden?
    शहर में मैं आपसे क्या कह सकता था?
    What could I have told you in the city?
    वे आपकी कैसे मदद कर सकते थे ?
    How could they help you?
    बचपन में पढ़ने के लिए मैं कहाँ जा सकता था ?
    Where could I have gone to study as a child?

    

    

    प्रश्नवचाक नकारात्मक वाक्यों में Could Have का प्रयोग | Use of Could Have in Interrogative Negative Sentence


    Structure (रचना) :
    Could + कर्ता+ not + have + क्रिया(V3) + कर्म
    प्रश्नवाचक शब्द + could + कर्ता+ not + have + क्रिया(V3) + कर्म

    Examples –
    क्या आप उसे पैसे उधर नहीं दे सकते थे ?
    Could you not have given him the money there?

    क्या आप उसे चाय नहीं पिला सकते थे?
    Could you not have given him tea?

    क्या भाई आपको कुछ कह नहीं सकते थे?
    Could brother not have tell you anything?

    क्या आप अपनी बहन से बात नहीं कर सकते थे?
    Could you not have talk to your sister?

    क्या वे घर में एक साथ नहीं रह सकते थे?
    Could they not have live together in the house?

    क्या आप मुझसे यह नहीं बता सकते थे?
    could you not have tell me that?

    मोहन आपसे बात क्यों नहीं कर सकता था?
    Why could Mohan not have talk to you?

    बच्चे वहां क्यों नहीं रूक सकते थे?
    Why could the children not have stop there?

    आपका दोस्त यहाँ क्यों नहीं बैठ सकता था?
    Why could your friend not have sit here?

    

    निष्कर्ष | Conclusion – Use of Could Have in Hindi

    ऊपर अपने Could Have के प्रयोग को भली भांति समझा। Sentences में Could Have का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है ये भी जाना। आगे हम इंग्लिश ग्रामार में सहायक क्रियाओं के टॉपिक्स में Could Have के प्रयोग के आलावा Could , May , Might आदि का प्रयोग भी जानेंगे। Post अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आपने Friend Circle में भी Share करें।

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment