Use of "Where" in Hindi || Where का प्रयोग


     

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में 'कहाँ' प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "कहाँ" की अंग्रेजी 'Where' लिखते हैं।

    

    Where का Hindi उच्चारण

    Where का Hindi उच्चारण " वेअ(र्‌) या वेयर" होता है।

    

    Where की Hindi Meaning

    Where की Hindi Meaning "कहाँ"

    

    Where का हिंदी अर्थ

    Where का हिंदी अर्थ / Where का हिंदी मतलब "कहाँ" होता है।

    

    Where का प्रयोग

    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।

    Rule : प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    तुम घर कहाँ आते हो?
    Where do you come home?
    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
    प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    Examples of "Where" in Hindi

    Where - मतलब "कहाँ" के Examples

    1. तुम कहाँ रहते हो ?

    Where do you live?

    1. वह कहाँ रहता है ?
      Where does he live?
    2. वह कहाँ गया ?
      Where did he go?
    3. तुम कहाँ जा रहे हो ?
      Where are you going?
    4. तुम्हें यह किताब कहाँ मिली?
      Where did you find this book?
    5. हम कल कहाँ मिलेंगे ?
      Where shall we meet tomorrow?
    6. यह रास्ता कहाँ जाता है?
      Where does this road go?
    7. तुमने मेरा चश्मा कहाँ रखा?
      Where did you put my glasses?
    8. मैं यह थैली कहाँ रखूँ?
      Where shall I put this bag?
    9. तुम अब कहाँ जाओगे?
      Where will you go now?
    10. तुम कहाँ से आ रहे हो?
      Where are you coming from?
    11. तुम कहाँ से आए हो?
      Where have you come from?
    12. वह कहाँ से आया है?
      Where have you come from? (कहाँ से - where… from )
    13. इसके लिये पैसे कहाँ से आएंगे?
      Where has he come from?
    14. तुमने मेरी किताब कहाँ रखी है?
      Where have you put my book?
    15. मेरी चाबियाँ कहाँ गई हैं?
      Where have my keys gone?
    16. तुमने यह रेडियो कहाँ से खरीदा ?
      Where did you buy this radio?
    17. इसके लिए धन कहाँ से आएगा ?
      Where will the money for this come from?
    18. यह गाड़ी कहाँ जाएगी ?
      Where will this train go?
    19. ये बच्चे कहाँ खेलेगें ?
      Where will these children play ?

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment