Use of Which in Hindi | Which का प्रयोग | Which Meaning in Hindi


     

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में कौनसा, कौनसी, कौनसे / किस ' आदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "कौनसा, कौनसी, कौनसे / किस " की अंग्रेजी 'Which' लिखते हैं।

    अधिकतर वाक्यों में Which का प्रयोग Wh Words की तरह ही होता है, लेकिन कहीं-कहीं Which का प्रयोग Affirmative Sentences में "जो, जिसे, जिस, जिसको" के अर्थों में भी होता है।

    अतः Which का अर्थ 2 अलग- अलग वाक्यों में भिन्न-भिन्न होगा।

    Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्यों) के लिए
    Which का मतलब - "कौनसा, कौनसी, कौनसे / किस" आदि।

    Positive Sentences (सकारात्मक वाक्यों) के लिए
    Which का मतलब - " जो, जिसे, जिस, जिसको " आदि।

    Which का Hindi उच्चारण

    Which का Hindi उच्चारण " व्हिच " होता है।

    Which की Hindi Meaning | Which meaning in Hindi

    Which की Hindi Meaning " कौनसा, कौनसी, कौनसे / किस " आदि, या " जो, जिसे, जिस, जिसको " आदि होती है।

    Which का हिंदी अर्थ

    Which का हिंदी अर्थ / Which का हिंदी मतलब " कौनसा, कौनसी, कौनसे / किस " आदि, या " जो, जिसे, जिस, जिसको" आदि होता है। Which का हिंदी अर्थ वाक्य के प्रकृति पर निर्भर करता है कि वाक्य प्रश्नवाचक है या सकारात्मक।

    Which का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों में | Use of Which in Interrogative Sentences with Examples

    सभी प्रश्नवाचक शब्दों (All Interrogative words List) की तरह, Which का प्रयोग भी प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में होता है।
    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों को English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।

    Rule : प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    लेकिन यह नियम Which के Case में Apply नहीं होगा। Which प्रश्नवाचक शब्द के साथ में सदैव संज्ञा (Noun) का प्रयोग होता है।

    जैसे- उदाहरण के लिए-

    Which pen ⇢ (कौन सा पेन)

    Which cycle ⇢ (कौन सी साइकिल)

    Which subject ⇢ (कौन सा विषय)

    Which book ⇢ (कौन सी किताब)

    Which country ⇢ (कौन सा देश)

    Which one ⇢ (कौन सा)


    अतः Which वाले वाक्यों को English में Translate करते समय निम्नलिखित नियम (Rule) प्रयोग होगा-
    प्र. शब्द + (संज्ञा) + स. क्रि.+ कर्ता + क्रिया + कर्म

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    तुम शाम में कौन सा गेम खेलते हो ?

    Which game do you play in the evening?
    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
    प्र. शब्द + (संज्ञा) + स. क्रि.+ कर्ता + क्रिया + कर्म

    Examples of Which in Hindi - English Translations

    1. वह कोन-सा गण पसंद करती है ?
      Which song does she like ?
    2. तुम कौनसा समाचार पत्र पढ़ते हो?
      Which newspaper do you read?
    3. तुम कौनसी भाषा बोलते हो?
      Which language do you speak?
    4. तुम्हें कौनसा विषय पसंद है?
      Which subject do like?
    5. वह कौनसा विषय पढ़ाता है ?
      you Which subject does he teach?
    6. तुमने कौनसी किताब खरीदी?
      Which book did you buy?
    7. तुम कौनसी किताब खरीदोगे?
      Which book will you buy?
    8. तुम्हें कौनसा समय ठीक रहेगा?
      Which time will suit you?
    9. मैं कौनसी किताब खरीदूँ?
      Which book shall I buy?
    10. तुमने यह किस किताब में पढ़ा?
      In which book did you read this?
    11. मुंबई जाने वाली रेलगाड़ी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी?
      On which platform will the train for Mumbai come?
    12. हम किस होटल में जाएंगे?
      Which hotel shall we go to? (आखिरी to को शुरू में भी कहा जा सकता है)
    13. तुम किस डॉक्टर के पास जा रहे हो ?
      Which doctor are you going to?
    14. तुम किस टीम के लिये खेलते हो?
      Which team do you play for?
    15. तुम किस स्कूल में जाते हो?
      Which school do you go to ? or
      To which school do you go?

    16. ये कौन सी भाषा है?
    which language is this?

    17. ये कौन सा गाना है?
    which song is this?

    18. आपके पास कौन सा मोबाइल है?
    which mobile do you have?

    19. वो कौन सा शहर था ?
    Which city was that?

    20. आपको कौन सा कंप्यूटर चाहिए?
    which computer do you need?

    21. मुझे कौन सी भाषा सीखनी चाहिए थी?
    which language should I have learnt?

    22. उसे कौन सी आइसक्रीम चाहिए थी?
    which ice cream should she need?

    23. कौन सा लड़का समय पर आता है।
    Which boy comes on time?

    24. कौन सा लड़का समय पर नहीं आता है।
    Which boy does not come on time?

    25. किस कार की कीमत सबसे कम है।
    Which car costs the least?

    26. किस घोड़े ने मुकाबला जीता ?
    Which horse won the race?

    Which का प्रयोग सकारात्मक वाक्यों में | Use of Which in Positive Sentences with Examples

    अब हम Which का प्रयोग Positive Sentences (सकारात्मक वाक्यों) के लिए "जो, जिसे, जिस, जिसको" आदि के अर्थों में करके देखेंगे।

    Which का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं (Non living things) और जानवरों (Animals) के लिए भी किया जाता है। Which के स्थान पर That का प्रयोग भी किया जा सकता है।

    जो कंप्यूटर आप चला रहे तो वो मेरा है।
    The computer which/that you are using, is mine.

    जिस कार में आप सवारी कर रहे हो वह मेरी है।
    The car which / that you are riding in is mine.

    जिस पहाड़ पर आप चढ़ रहे हो वह बहुत ऊँचा है।
    The mountain that/ which you are climbing is very high.

    जिस घर के सामने आप बैठे हो वो मेरा है।
    The house in front of which / that you are sitting is mine.

    वो कुर्सी जिसेको बच्चे खींच रहे थे वो मेरी है।
    The chair that/which children were pulling, is mine.

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment