What का अर्थ & प्रयोग || What Meaning in Hindi


     

    What (क्या) का प्रयोग

    आज हम हिंदी से अंग्रेजी सीखने के इस टॉपिक में What का प्रयोग करना सीखेंगे। इसके साथ - साथ हिंदी टू इंग्लिश ट्रान्सलेशन्स में What की हिंदी मीनिंग, What का हिंदी उच्चारण अर्थात What का हिंदी मतलब क्या होता है यह भी जानेंगे।

    What का Hindi उच्चारण

    What का Hindi उच्चारण "व्हाट" होता है।

    What की Hindi Meaning

    What की Hindi Meaning "क्या" होता है।

    What का हिंदी अर्थ / What का हिंदी मतलब

    What का हिंदी अर्थ / What का हिंदी मतलब "क्या" होता है।

    Hindi से English Translations में What का प्रयोग कैसे करें

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में 'क्या' प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "क्या" की अंग्रेजी 'What' लिखते हैं।

    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।

    Rule :

    प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    यहाँ तुम्हें क्या अच्छा लगता है?
    What do you like here?
    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
    प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    What Examples In Hindi - English Translations

    आइए कुछ और उदाहरण देखते हैं-

    1. तुम क्या करते हो ?
      What do you do ?
    2. उसे क्या अच्छा लगता है?
      What does he like ?
    3. तुम्हें क्या अच्छा लगा?
      What did you like?
    4. वह मेरे पीछे मेरे बारे में क्या कहता है?
      What does he say about me behind my back?
    5. तुम क्या कह रहे हो?
      What are you saying?
    6. यह कुर्सी यहाँ क्या कर रही है ?
      What is this chair doing here?
    7. तुम क्या सुझा रहे हो ?
      What are you suggesting?
    8. इस शब्द का क्या मतलब होता है?
      What does this word mean?
    9. तुम क्या करते हो ?
      What do you do?
    10. वह क्या करता है ?
      What does he do?

    वाक्य क्रमांक 9 और 10 में करना यह क्रिया है. इसलिए दोनों अंग्रेज़ी वाक्यों में क्रिया की जगह पर do आया है. और दोनों वाक्यों का काल सामान्य वर्तमानकाल होने के कारण कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया के स्थान पर do / does आया है.

    1. तुम क्या ढूँढ़ रहे हो?
      What are you looking for?
    2. तुम अब क्या करोगे?
      What will you do now?
    3. उसने तुम्हें क्या बताया?
      What did he tell you?
    4. तुमने उसे क्या बताया?
      What did you tell him?
    5. वह क्या कर रहा होगा?
      What will he be doing

    यह वाक्य अपूर्ण भविष्यकाल का है. अपूर्ण भविष्यकाल में हम will be का प्रयोग करते हैं. will be यानी दो शब्द. और जैसा हमने पहले सीखा है प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता से पहले सहायक क्रिया के स्थान पर एक ही शब्द आता है.

    उसी तरह प्रश्नवाचक शब्द से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य में भी कर्ता से पहले एक ही शब्द आता है और बचे हुए शब्द कर्ता के बाद आते हैं. अर्थात उपर्युक्त वाक्य अंग्रेज़ी में बनाते समय कर्ता से पहले will और कर्ता के बाद बचा हुआ शब्द be आएगा (बचे हुए शब्द एक से अधिक हों तो वे सभी कर्ता के तुरंत बाद आएंगे). अब उपर्युक्त वाक्य अंग्रेज़ी में What will he be doing ? होगा।

    1. तुम कल इस समय क्या कर रहे होगे ?
      What will you be doing this time tomorrow?
    2. उसने क्या किया होगा?
      What will he have done?

    यहाँ कर्ता he होने के बावजूद have के बजाय has नहीं आएगा. क्योंकि यह पूर्ण भविष्यकाल का वाक्य है. पूर्ण भविष्यकाल में कर्ता कोई भी हो, will have का ही प्रयोग किया जाता है. और उपर्युक्त वाक्य में have यह will have का हिस्सा है. सिर्फ़ यह की कर्ता से पहले सहायक क्रिया के स्थान पर दो शब्द नहीं आते, इसलिये हमने have को कर्ता के बाद लिखा.

    18. तुमने क्या खाया था ?
    what did you eat

    19. वे क्या पढ़ रहे थे ?
    what were they reading?

    20. वह क्या खा चुकी थी ?
    what had she eaten

    What का प्रयोग दूसरे अर्थों में

    what यह प्रश्नवाचक शब्द मुख्यतः हम हिंदी के 'क्या' के लिये प्रयोग में लाते लेकिन कुछ दूसरे अर्थों में भी what का प्रयोग किया जाता है. इस तरफ हम अब ध्यान देंगे

    1. उसने कितनी कीमत मांगी?
      What price did he ask?
    2. तुम्हें परीक्षा में कितने अंक मिले ?
      What marks did you get in the examination?

    यह ट्रक कितना वजन ढोकर ले जा सकता है ?
    What weight can this truck carry?

    1. पचास का आधा कितना होता है ?
      What is half of fifty?
    2. तुमने कौनसा इत्र लगाया है ?
      What perfume are you wearing?
    3. तुमने कौनसी किताबें खरीर्दी?
      What books did you buy?
    4. तुम कौनसा काम करते हो ?
      What work do you do?
    5. तुम कौनसा अखबार पढ़ते हो ?
      What newspaper do you read?

    कौनसा इस अर्थ में what इस शब्द का सजीवों के लिये सामान्यत: प्रयोग नहीं होता.

    1. गधे के लिये फ्रेंच शब्द कौनसा है ?
      What is the French word for 'donkey'?

    what के साथ में Adjective या Preposition का प्रयोग

    यदि what के साथ में Adjective या Preposition का प्रयोग किया गया हो, तो what का Hindi मतलब "क्या" न हो कर कुछ और हो जाता है। अर्थात यदि what के साथ में Adjective या Preposition का प्रयोग हो तो What का Hindi अर्थ बिलकुल बदल जाता है।

    आइए what के साथ में कुछ Adjective या Preposition का प्रयोग करके देखते हैं और What की Hindi Meaning क्या होगी यह भी जानते है-

    what … like का प्रयोग

    what … like का हिंदी अर्थ | what … like Meaning in Hindi

    what … like मतलब [कैसा, कैसी, कैसे] - Hindi से English Translation में what … for का प्रयोग "कैसा, कैसी, कैसे" के अर्थ में किया जाता है।

    what … like Examples in Hindi - English Translations

    1. तुम्हारी पाठशाला कैसी है?
      What is your school like?
    2. उनका नया घर कैसा है?
      What is their new house like?
    3. वह कैसा है?
      What is he like?
    4. वह कैसा दिखता है?
      What does he look like?
    5. वहाँ मौसम कैसा है?
      What is the weather like there?

    what … for का प्रयोग

    what … for का हिंदी अर्थ | what … for Meaning in Hindi

    what … for मतलब [क्यों, किसलिये] - Hindi से English Translation में what … for का प्रयोग "क्यों या किसलिये" के अर्थ में किया जाता है।

    what … for Examples in Hindi - English Translations

    1. तुमने यह क्यों किया?
      What did you do this for?
    2. तुम यह किसलिये कर रहे हो?
      What are you doing this for?
    3. यह जल्दबाजी किसलिये ?
      What is all this hurry for?
    4. यह औजार किसलिये है?
      What is this tool for?
    5. आप किसलिए पढ़ते हो
      What do you study for ?

    What के साथ अन्य Preposition का प्रयोग

    तुम किस बारे में बात कर रहे हो ?
    What are you talking about?

    वे किस बारे में झगड़ रहे थे ?
    What were they quarrelling about?

    तुम किसकी ओर देख रहे थे?
    What were you looking at?

    What के साथ Adjective का प्रयोग

    यह कैसी किताब है? ( कैसी / किस प्रकार की = what kind
    What kind of book is this?

    तुम किस तरह की नौकरी खोज रहे हो?
    What kind of job are you looking for?

    उसने कैसी पोषाक पहन रखी थी ?
    What type of dress was he wearing?

    यह बस कितने बजे छूटती है ?
    What time does this bus leave?

    कक्षा कितने बजे प्रारंभ होती है?
    What time does the class start?

    कक्षा कितने बजे समाप्त होती है ?
    What time does the class finish?

    तुम कितने बजे उठते हो ?
    What time do you get up?

    प्रश्नवाचक वाक्य में what के आगे रचना के अनुसार सहायक क्रिया आती है. लेकिन अगले कुछ वाक्यों पर ध्यान दें :

    1. What made you think that?
      तुम्हें वैसा क्यों लगा?
    2. What happened to your shirt?
      तुम्हारी शर्ट को क्या हुआ?
    3. What made you change your mind?
      तुमने अपना विचार किस वजह से बदला ?
    4. What caused the explosion?
      विस्फोट किस वजह से हुआ?

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment